महारानी अहिल्याबाई होल्कर त्याग व वीरता की प्रतिमूर्ति थी: डाॅ विनोद सिंह धनगर

Aligarh Media Desk
0


गजेंद्र कुमार,अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ |महानगर मे राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 299 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सुबह अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम से एक रैली निकाली गई जो क्वार्सी चुंगी,किशनपुर तिराहा,गांधी आई, दुबे का पडाव,हाथरस अड्डा होते हुए सासनीगेट पर स्थित अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थल पर संपन्न हुई। इसके बाद सभी समाज के लोगो ने अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।वही रक्तदान शिविर मे 40 लोगो ने रक्तदान किया।डीएस काॅलेज के ऑडिटोरियम मे एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।



जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे समाजसेवी व डाॅ विनोद सिंह धनगर, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी बुलंदशहर दीपक कुमार पाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ राजमाता अहिल्याबाई होल्कर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम मे सभी वक्ताओ ने अपने




विचार व्यक्त किए। वहीं कृष्णा गर्ल्स हाई स्कूल के बच्चो ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।मुख्य अतिथि ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने सामाजिक क्षेत्र मे महिलाओ को सशक्तिकरण का उद्देश्य समझाकर भारत की महानायिका का स्थान प्राप्त किया।वही विशिष्ट अतिथि ने कहा कि वह एक बेहतरीन योद्धा थी उनकी वीरता व नारियो के सम्मान के लिए किए गए काम सराहनीय थे इसलिए आज उन्हे पूरा देश याद करता है।



मंच का सफल संचालन नवीन धनगर ने किया सूरजभान बघेल,अध्यक्ष देवी अहिल्या बाई होल्कर चौराहा अलीगढ,सोहन सिह पाल,राजकुमार धनगर, भूपेश बघेल, बबलू होल्कर ,स्नेह सिह बघेल, विमलेश देवी अरविंद सिह निरंजन सिह, ए के पाल  उषा पाल,शिवकुमार बघेल,भंवरपाल सिह ,बनीसिह बघेल,धारासिंह धनगर,जितेन्द्र सिह मनीत कुमार बघेल, कमलेश धनगर,मोनिका धनगर,रवि बघेल, प्रमोद बघेल सिहानी,लालाराम बघेल, डा.रामकरन धनगर,हरिओम धनगर ,गुड्डू धनगर,अरविंद बघेल, बी एस पाली,राजेंद्र सिह व मीडिया प्रभारी राकेश बघेल समेत सैकडो की संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)