विधिक जागरूकता शिविर में प्रतिभाग कर प्राप्त करें योजनाओं की जानकारी
अलीगढ मीडिया न्यूज़, अलीगढ़ 17 मई 2024(सू0वि0): सिविल जज एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशान्त शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील परिसर अतरौली, खैर, इगलास एवं गभाना में क्रमशः 21 मई, 27, 28 एवं 29 मई को अपरान्ह 3ः30 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि निर्धारित तिथि को तहसील पदाधिकारियों, तहसील बार पदाधिकारियों एवं पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, तहसील स्तर पर जारी शासकीय योजनाओं, तहसील स्तर पर संचालित योजनाओं एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस विधिक जागरूकता शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों।