गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो- सामाजिक कार्यों की अग्रणी प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार इस आगामी 13 जून को 25 वें वर्ष में पहुंचने जा रही है।जिसकी व्यवस्थाओं को भव्यता प्रदान करने के लिए संस्था कार्यकारिणी की एक बैठक धीरज पैलेस में हुई। बैठक में संस्थापक सदस्य और चेयरमैन पंकज धीरज ने बताया की वर्ष 2000 में प्रारंभ हुई संस्था मानव उपकार इस बार 13 जून को अपना रजत जयंती वर्ष मनाने जा रही है। जिसमे स्थापना दिवस समारोह को अभूतपूर्व रूप से मनाया जायेगा।
संस्थापक अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने बताया की इस बार पितृ-पक्ष में बाबा वैद्यनाथ धाम ,वासुकीनाथ दर्शन एवं लावारिस लोंगों की अस्थियों का विसर्जन उत्तरवाहिनी गंगा में किया जाएगा।अस्थि विसर्जन यात्रा 18 सितंबर में रेल मार्ग द्वारा अलीगढ़ से जायेगी। विष्णु कुमार ने बताया कि संस्था अब तक करीब 56 सौ से अधिक लावारिश शवों का उनके धर्मानुसार अंतिम संस्कार कर चुकी है।
बैठक में कार्यकारिणी के गिर्राज शर्मा,अशोक गोल्डी, सत्य नारायण दीक्षित , आभा वार्ष्णेय,ओपी वर्मा आदि उपस्थित रहे।