अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो,-दिल्ली हवाईअड्डे पर वाराणसी जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में बम होने की सूचना पर हवाई अड्डे पर खलबली मच गई, इस बीच फ्लाइट को तुरंत रोक दिया गया। और सुरक्षा एजेंसी द्वारा यात्रियों उतारकर विमान की बारीकी से जांच की गई। जांच में बम न मिलने के बाद एजेंसी में राहत की सांस ली,और इंडिगो फ्लाइट की सभी यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया।
दिल्ली में बम की अफवाहें लगातार मिलने से आए दिन सुरक्षा एजेंसी को सर दर्द का सामना करना पड़ रहा है हाल ही में मंगलवार को सुबह 5:30 बजे वाराणसी के लिए 176 यात्री यो के साथ उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट के रनवे प्रक्रिया में विमान के शौचालय में कागज के टुकड़े पर @बम 5.30 लिखा हुआ पेपर मिलने से पायलट द्वारा तुरंत एटीसी व सुरक्षा एजेंसी को इस बात की जानकारी दी गई। एजेंसी ने पायलट को विमान रनवे से हटकर सुनसान जगह पर ले जाने की बात कहीं।इसके बाद पायलट ने विमान को एक ओर कर लिया।इस दौरान यात्रियों को इसकी भनक लगने पर कुछ यात्रियों को रिंग से उतर गया तो कई यात्री जल्दबाजी में लुढ़कते हुए नीचे आ गिरे। इसके बाद सुरक्षा एजेंसी 5 घंटे तक विस्फोटक को तलाश किया, पर कहीं पर भी विस्फोटक न मिलने से सुरक्षा एजेंसी में इसको अफवाह करार दिया। वहीं पुलिस मैं बताया कि इससे पहले की 16 में को दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का जवान बम लिखा टिशू पेपर मिला था।