अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो-उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ सहित 95 राज्यकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सौर ऊर्जा युक्त किया जाएगा।केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे, सूर्य घर योजना जैसी गारंटी की तरह अब प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब 95 आईटीआई संस्थानों को सौर ऊर्जा युक्त करने जा रहा है इसके लिए 40 किलोवाट क्षमता के ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे जिनके लिए प्रशासन ने 21 करोड रुपए स्वीकृत किए।
सौर ऊर्जा से रोशन होने वाले शिक्षण संस्थानों में प्रशासन द्वारा अलीगढ़ सहित गौतमबुद्ध नगर एटा,शामली,उन्नाव,रायबरेली,बस्ती,कानपुरदेहात,इटावा,सोनभद्र,देवरिया,गाजीपुर, सुल्तानपुर जैसे जिलों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।