राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 299 वीं जयंती पर भव्य आयोजन 31 मई को

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो-जनपद महानगर के रामघाट रोड़ पर स्थित महाजन होटल मे राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान मे एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।जिसमे जानकारी देते हुए आयोजक समिति ने कहा कि 31 मई को राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 299 वीं जयंती समारोह बडे ही भव्य रुप से मनाया जाएगा।सर्वप्रथम  31 मई को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सासनीगेट पर स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।वहीं प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक डीएस काॅलेज ऑडिटोरियम मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व डाॅ विनोद सिंह धनगर (MBBS,MS)व विशिष्ट अतिथि के रूप मे उप जिलाधिकारी बुलंदशहर दीपक कुमार पाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी अलीगढ संध्या रानी उपस्थित रहेंगी।



पत्रकार वार्ता मे मुख्य रूप से एस पी सिंह धनगर अध्यक्ष, राजकुमार धनगर महासचिव, रामू धनगर ज़िला पंचायत सदस्य, बबलू होल्कर ज़िला पंचायत सदस्य, भूपेश धनगर, जिला पंचायत सदस्य, ए के पाल , सूरजभान बघेल , धारा सिंह धनगर, मनीत कुमार धनगर डॉ रामकरन धनगर, हरिओम धनगर, गुड्डू धनगर,राजू धनगर प्रधान, अरविन्द बघेल पार्षद नगर निगम व मीडिया प्रभारी राकेश बघेल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)