बदमाश के पांव में गोली लगी जबकि दूसरा चकमा देकर हुआ फरार
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ। पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर इनामी लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है।आपको बता दें कि विगत रात हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इनामी बदमाश को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूत्रों की मानें तो ये पिछले दो साल से लूट की वारदात के बाद इनामी बदमाश विवेक फरार चल रहा था और उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं और ये घटना थाना बरला इलाके में मदापुर पुलिया के पास की है। इस दौरान शनिवार की रात थानाध्यक्ष बरला मय पुलिस टीम के मदापुर पुलिया पर चेंकिग कर रहे थे कि तभी दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल पर आ रहे थे जिन्हें पुलिस ने रुकने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया तब पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई।
जिसके बाद आरोपी विवेक के पांव में गोली लगी और इसे घायल अवस्था में रहमापुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। इधर इस घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने बताया कि देर रात वाहन चेकिंग के दौरान मदापुर पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी दो बाइक सवार व्यक्ति आये और पुलिस को देखकर अतरौली रोड की ओर भागने लगे। वहीं पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया तो रहमापुर पुलिया पर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया और जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायर किया. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसके पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा बाइक सवार व्यक्ति फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया,जहां पूछताछ में उसने अपना नाम विवेक बताया,जो गभाना का रहने वाला है जबकि पकड़ा गया आरोपी थाना बरला इलाके में लूट की घटना में वांछित है।