NEET में हो रहे भारी कदाचार व अनियमिता के विरोध में कांग्रेस का कैण्डल मार्च

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली चयन परीक्षा (NEET) नीट में हो रहे भारी कदाचार व अनियमिता के चलते देश के लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने के विरोध में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में केंडिल मार्च निकाले गए| इसी क्रम में आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह तथा महानगर अध्यक्ष नवेद खान के नेतृत्व में मैरिस चौराहे से मैरिस रोड स्थित अनएकेडमी कोचिंग सेंटर, ब्रिक्स एकेडमी व विद्यापीठ कोचिंग सैंटरों तक कैंडिल मार्च निकाला गया|

इसके बाद इन कोचिंग सैंटरों पर दोनों अध्यक्षों ने कांग्रेसजनों के साथ मिलकर प्रभावित छात्रों के प्रति सहानुभूति के साथ साथ NEET नीट परीक्षा जैसी अन्य परीक्षाओं में हो रही भारी अनियमिताएं कदाचार रोकने के लिए मा राष्ट्रपति महोदया जी को संबोधित एक ज्ञापन ए.सी.एम प्रथम श्री आशुतोष सिंह जी को दिया I ज्ञापन द्वारा मांग की गई कि वर्तमान समय में प्रवेश परीक्षाओं में व कर्मचारी चयन परीक्षाओं में हो रहे घोटालों को कठोरता से रोकने व नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें| 


कैंडिल मार्च में उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में एस.सी./एस.टी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगर सिंह, सेवादल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद ज़ियाउद्दीन राही, वरिष्ठ कांग्रेसी कफील अहमद खान, जितेन्द्र कुमार सिंह तोशी, पी.सी.सी. शाहिद खान, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, मोहम्मद यामीन खान मेव, आमिर मुन्तजिर, भूदेव प्रसाद, मोहम्मद शहबाज़, सुनील कुमार जाटव, अनुराग प्रताप सिंह, ठाकुर राजेश सिंह जादौन, परवेज़ खान, शादाब फज़ल, आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता भी थे |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)