राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अधिकारीगण की बैठक आहुत

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, न्यूज़ ब्यूरो अलीगढ : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के आदेशानुसार सोमवार को विशेष न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट) एवं नोडल ऑफीसर राष्ट्रीय लोक अदालत के विश्राम कक्ष में 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए नोडल ऑफीसर प्रशासनिक, पुलिस, विद्युत विभाग अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विनीत मिश्र, प्रभारी अपर जिलाधिकारी(नगर) व अमित कुमार चौधरी अधिशासी अभियन्ता दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अलीगढ़ उपस्थित रहे। 

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित अधिकारीगणों को प्रीलिटिगेशन के अन्तर्गत आने वाले वादों के सन्दर्भ में आदेशित किया गया कि आप अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारीगणों के साथ बैठक कर उन्हे प्रीलिटिगेशन स्तर पर आने वाले प्रार्थना पत्र के सन्दर्भ में अवगत करायें और राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रेरित करें।                             

 बैठक में उपस्थित अधिकारीगणों द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सन्दर्भ में वे अपने-अपने अधीनस्थों की शीघ्र ही बैठक करेंगे कर प्रकरण चिन्हित करने के लिए आदेशित करेंगे। प्रभारी अपर जिलाधिकारी(नगर) अलीगढ द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अभी तक राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 4900 प्रकरणों को चिन्हित कर लिया गया है, अमित कुमार चौधरी अधिशासी अभियन्ता दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लिमि0 द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 5510 प्रकरणों को चिन्हित कर लिया गया है, और प्रकरणों के चिन्हाकन की प्रक्रिया अभी जारी है।                     

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)