इस्लामिक मिशन स्कूल ने एएमयू केंपस मे परीक्षार्थियों के लिए लगाया हेल्प कैंप

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0


 गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो- अलीगढ़ में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान  हैं। तीन दिनों से मौसम विभाग के अनुसार येल्लो अलर्ट जारी किया गया है। आज भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान लगाया गया है।



 वहीं इस तपती दोपहरी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रही 11वीं की प्रवेश परीक्षा के परिक्षार्थियों के लिए इस्लामिक मिशन स्कूल की तरफ से, एएमयू के कैंपस में बुधवार को एक हेल्प कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत वितरण किया गया। इसी के साथ छात्रों को उनके परीक्षा केंद्रों के रास्ते की भी जानकारी दी, इस्लामिक मिशन स्कूल की इस पहल से काफी छात्रों को सहायता मिली। इस्लामिक मिशन स्कूल की तरफ से लगाए गए, इस हेल्प कैंप में डायरेक्टर कौनैन कौसर अनुशासन अधिकारी कारी शमीम, टीम लीडर राशिद खान,सहायक उमर वरसी, आसिफ शेरवानी और जाकिर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)