अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज: हरदुआगंज में पूर्व चेयरमैन और बड़े भाजपा नेता के रिश्तेदार तिलक सिंह के बेटे लोरिंग यादव पर अपने दोस्त के साथ मिलकर पैदल जा रही महिला और उसकी नाबालिक बेटी के साथ बदसलूकी की | बरौठा नहर पर महिलाओं के साथ क़ी पूर्व चेयरमैन और उसके दोस्त नें घटना को अंजाम उस समय दिया जब वह घुड़सवारी कर रहा था|
आरोप है कि रविवार शाम BJP नेता तिलकराज यादव का बेटा अपने दोस्त की साथ घुड़ सवारी, कर रहा था, बरौठा नहर की पटरी पर सुनसान रास्ते पर अपनी 14 साल की बेटी की साथ पैदल जा रही थीं| इसी दौरान घुड़ सवारी कर रहें नेताजी की बेटे और उसके दोस्त नें महिला पर कमेंट करना शुरू कर दिया| और घोड़े को महिला की चारों और घुमाते हुये फिल्मी स्टाईल में किशोरी को अपने साथ ले जाने क़ी कोशिश कराने लगे| महिला की आरोपों की मुताबिक वह कालियानपुर थाना बरला की रहने वाली है, करीब 2:30 बजे बरौठा नहट पर टेम्पो में से उतर कर नहर की कच्ची पटरी से होकर जा रही थी कि रास्ते में दो व्यक्ति दो घोड़ों पर सवार होकर आये और उसको रोक लिया और बोले क्या नाम है तुम्हारा कहाँ जा रही हो? उसने बताया कि वह बहन के गांव जारोठी जा रही है तभी वह दोनों व्यक्ति बदनीयत से छेड़छाड़ करने लगे|
उसकी बेटी ने शोर शराबा किया तों खेत पर काम कर रहे मंगल कर रहें लोग आ गये| जिसके बाद दोनों आरोपियों नें कई गुंडे बुला लिए और महिला की परिजनों क़ी चाबुकों से पिटाई कर दी| सूचना पर खुद पूर्व चेयरमैन तिलक यादव मौके पर पहुँचे उन्होंने भीड़ में ही बेटे को थप्पड़ जड़ते हुये भीड़ से निकालकर घर भेजा| जिसके बाद पीड़िता नें थाने में शिकायत देकर कार्रवाई क़ी गुहार लगायी है| पुलिस नें मारपीट में लहूलुहान हुये ग्रामीण और पीड़िता का मेडिकल कराया है| वहीं पूर्व चेयरमैन तिलकराज यादव का कहना है कि उसके बेटे नें कोई बात नहीं क़ी उसके दोस्त नें महिला से कुछ कहा था जिसके बाद वह डर गई थीं| ग्रामीनों की उकसाने पर बात को बढाया जा रहा है|

