गुमशुदगी दर्ज करके चैन के नींद सो रही थीं हरदुआगंज पुलिस, झाड़ियों में मिले कंकाल तों मचा हड़कंप

Aligarh Media Desk

➡कई दिन से लापता युवक की लाश मिली

➡गांव के बाहर नहर किनारे पड़ा मिला शव

➡शव के पास युवक के कपड़े, कुल्हाड़ी मिली

➡अचानक बाइक के साथ गायब हुआ था युवक

➡परिजन कई दिन से पुलिस से लगा रहे थे गुहार

➡हरदुआगंज थाना के नगरिया भूड़ गांव की घटना.को

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज़| थाना क्षेत्र हरदुआगंज से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चंगेरी नहर पटरी बम्बा के किनारे झाडियों में एक व्यक्ति के शव के अवशेष दिखाई दे रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर जानकारी की गयी तथा फील्ड यूनिट को बुलाया गया, आस-पास के मौजूद लोगों व परिजनों द्वारा शव की पहचान कपड़ों से की गयी, उक्त व्यक्ति दिनांक 03.11.25 से अपने घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी दिनांक 05.11.25 को थाना हरदुआगंज पर पंजीकृत की गई थी, प्राप्त अवशेषों को फील्ड यूनिट द्वारा जांच कराकर तथा सैम्पलिंग कराकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी रवाना कर दिया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, मौके पर शांति है । 


 हरदुआगंज क्षेत्रांतर्गत गुमशुदा व्यक्ति का शव मिलने की घटना पर एसएसपी अलीगढ़ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया|

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना हरदुआगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम चंगेरी नहर पटरी बम्बा के किनारे झाड़ियों में गुमशुदा व्यक्ति का शव मिलने की घटना पर मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । घटनास्थल पर पहुँचकर मृतक के परिवारीजनों एवं ग्रामीणों से वार्ता की गई तथा घटना के शीघ्र खुलासे हेतु क्षेत्राधिकारी अतरौली को निर्देशित किया गया ।


थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 508/25 धारा 309(4)/125/352/351(2)/324(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 531/25 धारा 304(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त (जो थाना अकराबाद का HS-28A व गैंग D-95 का गैंग लीडर है) को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा- कारतूस, रुपये, कान की बाली व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद 


दिनांक 31.10.25 को ग्राम गुरुसिकरन के बाहर देशी शराब/बीयर के ठेके से अज्ञात बाइक सवारों द्वारा कैन्टीन में घुसकर तोड़-फोड़ करना एवं बिक्री के 6250 /-रुपये व बीयर की पेटी लूट कर ले जाना एवं तंमचा से फायर कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0- 508/25 धारा 309(4)/125/352/351(2)/324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । 


दिनांक 07.11.2025 को वादी के अपनी मौसी के साथ बाइक से लौटते समय अलहदादपुर ऊँची पुलिया के पास अज्ञात बाइक सवारों द्वारा झपट्टा मार कर महिला के कान के कुण्डल और अँगूठी लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 531/2025 धारा 304(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

 हरदुआगंज पुलिस एवं क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग देहात की संयुक्त टीमों द्वारा उपरोक्त अभियोगों के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी, तभी गुरूसिकरन की तरफ से एक मो0सा0 पर सवार होकर कुछ व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो पीछे मुड़कर भागते समय मोटरसाइकिल गिर गई, अपने आप को घिरता देख मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ सिखलाये गये तरीकों से अपने आप को बचाया और फायर करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया तथा पीछे बैठे व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गये । पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अंशुल यादव उर्फ कप्तान पुत्र राजेन्द्र निवासी टुआमई थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ बताया । जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक कान की वाली सोने की व 1000/-रुपये बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 542/25 धारा 109 बीएनएस (पु0मु0) व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त थाना अकराबाद का हिस्ट्रीशीटर HS-28 A है तथा पंजीकृत गैंग डी-95 का गैंग लीडर भी है ।

पूछताछ में अभियुक्त अंशुल यादव उर्फ कप्तान उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 31.10.25 व दिनांक 07.11.25 को थाना हरदुआगंज क्षेत्र में हुई उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है । फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्त- ( हिस्टीशीटर-28ए तथा गैंगलीडर-गैंग डी-95)

अंशुल यादव उर्फ कप्तान पुत्र राजेन्द्र निवासी टुआमई थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़


आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 100/15 धारा 392 भादवि थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़

2. मु0अ0सं0 127/15 धारा 392/411 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ़

3. मु0अ0सं0 160/15 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना अकराबाद अलीगढ़

4. मु0अ0सं0 190/15 धारा 392/411 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ़

5. मु0अ0सं0 159/15 धारा 392/411 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ़

6. मु0अ0सं0 91/19 धारा 392/411/504/506 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ़

7. मु0अ0सं0 114/19 धारा 3/25 आर्स्1 एक्ट थाना अकराबाद अलीगढ़

8. मु0अ0सं0 209/22 धारा 307/504 भादवि व 3 (2)v एससी एसटी एक्ट थाना अकराबाद अलीगढ़

9. मु0अ0सं0 02/23 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना अकराबाद अलीगढ़

10. मु0अ0सं0 710/23 धारा 506 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ़

11. मु0अ0सं0 293/24 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना अकराबाद अलीगढ़

12. मु0अ0सं0 219/19 धारा 302/394/411 भादवि थाना छर्रा अलीगढ़

13. मु0अ0सं0 508/25 धारा 309(4)/125/352/351(2)/324(4) बीएनएस थाना हरदुआगंज अलीगढ़

14. मु0अ0सं0 531/2025 धारा 304(1) बीएनएस थाना हरदुआगंज अलीगढ़

15. मु0अ0सं0 542/25 धारा 109 बीएनएस(पु0मु0) व 3/25 आयुध अधि0 थाना हरदुआगंज अलीगढ़


बरामदगी-

1. एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर

2. 1000/- रुपये व एक सोने की कान की बाली

3. घटनाओं में प्रयुक्त मो0सा0 चेसिस नं0 MBLKCU109PHM00026