शहर के नामचीन धर्म समाज डिग्री कालेज में पानी का TDS मिला 400 के पार!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| धर्म समाज महाविद्यालय में पीने का पानी नहाने योग्य भी नहीं हैं| छात्रों के पीने के पानी का स्तर बहुत खराब टीडीएस साढ़े चार सौ के पार पाया गया हैं| वहीं शिक्षकों के लिए लगे आरओ का टीडीएस बीस के लगभग रहा|

छात्रों नें खुद लाइव वीडियो बनाकर पीने के पानी के TDS क़ी जाँच क़ी जिसके बाद पानी क़ी गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे है|


हालांकि बहुजन विद्यार्थी एकता संघ की पूरी टीम अध्यक्ष गगन कुमार के नेतृत्व में कॉलेज पहुंची और समस्या के निदान के लिए प्रधानाचार्य से मिलने का प्रयास किया और जल्द से जल्द समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया|