गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो- अलीगढ़ में श्रीराधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा खैर रोड पर स्थित कृष्णा ब्यूटी पार्लर ब्यूटीशियन व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सोसायटी संरक्षक श्री राम रतन जी एवं श्रीमती बेबी देवी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर हुआ।सर्वप्रथम मेहंदी प्रतियोगिता हुई,जिसमें छात्राओं ने सुंदर डिजाइन की मेहंदी अपने हाथों पर लगा कर अपने कौशल का परिचय दिया।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमलता,द्वितीय रश्मि व तृतीय संजना ने प्राप्त किया। वहीं ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, द्वितीय स्थान अंजलि व तृतीय स्थान कुमकुम ने प्राप्त किया। गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि छात्राओं,महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। दोनों प्रतियोगिता का निर्णय कृष्णा सागर ने किया। इस अवसर पर सोनम देवी,पूजा, दिव्या,रेखा,निशा,प्रियंका, बुलबुल,लक्ष्मी कश्यप,डोली, भावना,नंदिनी,शिवानी,भारती, रिंकी,रिया,दुर्गेश,कल्पना,मोहिनी आदि मौजूद रहीं।