निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो उ0प्र० लखनऊ द्वारा 25 से 29 सितम्बर तक यूपीआईटीएस-2024 का होगा आयोजन

Aligarh Media Desk
0


जिले के उद्यमी एवं निर्यातकों से स्टॉल आरक्षित करने के लिए आवेदन आमंत्रित

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो उ0प्र० लखनऊ द्वारा 25 से 29 सितम्बर 2024 के मध्य इण्डिया एक्सपोजिशन मार्ट लि0, ग्रेटर नोयडा में यूपीआईटीएस के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूपीआईटीएस-2024 में प्रदेश में विनिर्मित उत्पादों को प्रोत्साहित करने एवं विदेशी बाजार में उनकी सुदृढ पहचान स्थापित करने के लिए बी2बी और बी2सी फॉरमेट पर उनकी भव्य प्रदर्शनी लगाये जाने के साथ कॉन्फ्रेंस, नॉलेज सेशन, फैशन शो व लगभग 500 सेक्टर स्पेसिफिक ओवरसीज बायर्स के विजिट की व्यवस्था विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषद के सहयोग से की गयी है। उन्होंने बताया कि पूर्व संस्करण की भांति इस आयोजन के माध्यम से नवोदित व नियमित निर्यातकों को उनके उत्पादों के समुचित प्रदर्शन, प्रचार प्रसार, मार्केटिंग, नेटवर्किंग प्रोत्साहन प्रदान कराये जाने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि नवोदित निर्यातकों की श्रेणी में ऐसे निर्यातक सम्मिलित किये गये हैं, जिन्होने वर्ष 2020-21 अथवा उसके उपरान्त निर्यात करना आरम्भ किया है। नवोदित निर्यातकों के लिए 9 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के स्टॉल स्थापित किये गये हैं। प्रत्येक निर्यातक इकाई एक स्टॉल आरक्षित कर सकती है, जिसके लिए 15000 रूपये का सब्सिडाइज शुल्क निर्धारित किया गया है। इस श्रेणी में उतर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद के माध्यम से निर्यातकों को प्रतिभाग कराया जायेगा, जिसके लिए उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि इसी कम में एक्सपोर्टर पवेलियन में प्रदेश के नियमित निर्यातकों के लिए विविध एरिया के स्टॉल स्थापित किये गये हैं। निर्यातक न्यूनतम 12 वर्ग मीटर का स्टॉल आरक्षित कर सकेंगें। अधिक स्थान प्राप्त करने के इच्छुक निर्यातक 12, 18, 24, 36 व 120 वर्ग मी0 क्षेत्रफल के स्टॉल आरक्षित कर सकते हैं। स्टॉल की दरें रॉ स्पेस के लिए 6500 वर्ग मीटर एवं प्रीफिटेड स्टॉल के लिए 7000 रूपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। स्टॉल आरक्षित किये जाने की स्थिति में 18 प्रतिशत जीएसटी भी देय होगी। सम्बन्धित समस्त निर्यातकों को उनकी श्रेणी के अनुसार ओडीओपी विपणन प्रोत्साहन सहायता योजना व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विपणन विकास सहायता योजना में उल्लिखित व्यवस्था के अनुरूप लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिले के नवोदित निर्यातकों के लिए वांछित शुल्क 15000 रूपये “उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद” के नाम पर बैंक ऑफ बडौदा, शाखा कैण्ट रोड, लखनऊ के खाता संख्या 28100100012615, आईएफएससी कोड BARB0LCANBS तथा नियमित निर्यातकों से अग्रिम बुकिंग के लिए 20000 रूपये इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के नाम पर फेडरल बैंक नोयडा के चालू खाता संख्या 13400200032149, आईएफएससी कोड FDRL0001340 में डिमांड ड्राफ्ट या एनईएफटी के माध्यम से जमा करते हुए भुगतान की पुष्टि सम्बन्धी अभिलेख व आवेदन पत्र की प्रति जिला उद्योग केन्द्र में यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों धनराशि नॉन रिफण्डेबल हैं। नियमित निर्यातकों के लिए ऑनलाईन लिंक https://upepc-exhibit-form.paperform.coजेनरेट किया गया है जबकि नवोदित निर्यातक ऑफलाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध करायेंगें।

--------

वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वंचित छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए समय सारणी जारी

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत परीक्षा परीणाम घोषित न होने एवं पीएफएमएस से सम्बन्धित प्रकरण यथा ट्रांजेक्शन फेल आदि के कारण से वंचित छात्र-छात्राओं का दशमोत्तर छात्रवृत्ति या शुल्कप्रतिपूर्ति का भुगतान किए जाने के संबंध में शासन द्वारा समय सारणी जारी की गयी है। 

उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक छात्र-छात्राओं के स्तर से ऑनलाइन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक कर ऑनलाइन सबमिट किया जाएगा। 15 जुलाई से 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा की जाएगी और शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान कर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करते हुए अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त किया जाएगा और पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित कर अग्रसारित किया जाएगा। 31 जुलाई से 08 अगस्त तक सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ््यकम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित एवं अपात्र छात्रों, पाठयकमों व संस्था को ब्लाक किया जाएगा। इसके साथ ही छात्र द्वारा सही किये गये डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई में परीक्षाफल का परीक्षण आदि कर जनपदीय लॉगिन पर उपलब्ध कराया जाएगा। 08 अगस्त से 20 अगस्त तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा डाटा लॉक किया जाएगा और 22 अगस्त तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा एवं वर्ष 2023-24 के टांजेक्शन फेल वाले छात्रों की मांग सृजित की जाएगी। 30 अगस्त 2024 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा वर्ष 2023-24 के टांजेक्शन फेल वाले छात्रों को पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से आधार सीडेड या एनपीसीआई से मैप्ड बैंक खातों में धनराशि अन्तरित की जाएगी। 

-------

ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 05 अगस्त तक करें आवेदन

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार अन्य पिछड़े वर्ग के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार छात्र-छात्राओं ओ-लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना है। 

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 05 अगस्त तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर हार्डकॉपी विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में तक जमा कराना सुनिश्चित करें। 

----------

वृहद रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 19 जुलाई को

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 19 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय राजकीय आईटीआई परिसर में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 8 कम्पनियों द्वारा लगभग 1500 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लैटर वितरित किये जायेंगे।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में एनआईआईटी गुडगांव, बंधन स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर अलीगढ़, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, टाईम स्प्रो (एक्सिस बैक) मेरठ, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर एवं अन्य के द्वारा मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउप्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा,  बीटैक, बीबीए,बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करें एवं www.ncs.gov.in पर लॉगिन करें। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 02 फ़ोटो एवं रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें। रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखें |         

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)