क्वार्सी: अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित शातिर 02 अभियुक्त किये गिरफ्तार,

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ |थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित शातिर 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं | उनके कब्जे से 520 ग्राम गांजा व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं | 

 जिले में नशीले पदार्थों की ब्रिक्री की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने अभियुक्त सोहिल पुत्र मौहम्मद शाहिद निवासी ग्राम मण्डावर थाना मण्डावर जनपद बिजनौर हाल निवासी व्लाक ए मकान न0 ए-11 ओजोन सिटी थाना महुआखेडा जनपद अलीगढ़  2.हर्ष पुत्र हजारी लाल ग्राम अनन्त कॉलौनी थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस हाल निवासी व्लाक ए मकान न0 ए-11 ओजोन सिटी थाना महुआखेडा जनपद अलीगढ़ को 520 ग्राम नाजायज सफेद नशीला पदार्थ गांजा व चोरी की एक मो0सा0 स्पलैन्डर के साथ ड्रीम गार्डन फार्म हाउस के पास वहीदनगर के पास से गिरफ्तार किया गया  । जिसके संबंध में थाना पर मु0अ0सं0- 980/24 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट व 317(2)/317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1.सोहिल पुत्र मौहम्मद शाहिद निवासी ग्राम मण्डावर थाना मण्डावर जनपद बिजनौर हाल निवासी व्लाक ए मकान न0 ए-11 ओजोन सिटी थाना महुआखेडा जनपद अलीगढ़ 

2.हर्ष पुत्र हजारी लाल ग्राम अनन्त कॉलौनी थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस हाल निवासी व्लाक ए मकान न0 ए-11 ओजोन सिटी थाना महुआखेडा जनपद अलीगढ़ 

बरामदगी-

520 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा 

चोरी की एक मो0सा0 स्पलेन्डर प्लस 

पुलिस टीम-

1. उ0नि0 श्री अभयप्रताप सिंह 

2. का0 2680 सुनील कुमार 

3. है0का0 548 अरविन्द कुमार 

4. है0का0 739 अमित शर्मा 

5. है0का0 373 राहुल कुमार

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)