अनियमित दिल की धड़कन और डिवाइस पर जेएन मेडिकल कालिज में कार्यशाला आयोजित

Chanchal Varma
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल ,अलीगढ| अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा अनियमित दिल की धड़कन (एरिथमिया) और पेसमेकर और एआईसीडी जैसे उपकरणों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। फोर्टिस, मोहाली के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ और इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट डॉ रजत शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि एरिथमिया या अनियमित दिल की धड़कन से प्रभावित व्यक्ति की हृदय की धड़कन सामान्य नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह जन्मजात भी होती हैं और कई बार उमर बढ़ने के साथ भी एरिथमिया हो जाता है। डा. रजत शर्मा ने कहा कि यदि किसी को घबराहट होती है या चक्कर आते हैं तो अवश्य चिकित्सक से इस बारे में परामर्श लिया जाना चाहिए क्योंकि इस प्रकार के लक्ष्य बहुत सी जानलेवा बीमारियों के लखण भी दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त, मेडट्रॉनिक के डॉ संदीपन ने पेसमेकर की मूल बातें, पूछताछ और समस्या निवारण पर एक जानकारीपूर्ण वार्ता दी।


विभाग के अध्यक्ष प्रो. आसिफ हसन ने बताया कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए बहुत जानकारीपूर्ण थी, जिसमें उन्होंने उपकरणों को रीसेट करने की उन्नत तकनीकें सीखीं।


संगोष्ठी में प्रो. मलिक अजहरुद्दीन, डॉ. शाद अकबरी, डॉ. मोआज किदवई, डीएम छात्र, मेडिसिन विभाग के रेजीडेंट और कैथ लैब तकनीशियन शामिल हुए। सभी रेजीडेंट को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)