रुक-रुक कर हो रही बारिश, DM ने किया शहर भ्रमण, गड्ढे देख चढ़ा पारा, दुरुस्त कराने के आदेश

Aligarh Media Desk
0


लोनिवि एवं नगर निगम को व्यवस्थाओं में सुधार लाने एवं सड़कों की मरम्मत करने के दिए निर्देश


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा शुक्रवार को शहर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जगह-जगह हो रहे जलभराव की निकासी कराते हुए उखड़ी हुई सड़कों की मरम्मत कराएं ताकि आमजन की आवाजाही सुगम हो सके। 

    शुक्रवार को रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी के मध्य जिला मजिस्ट्रेट ने शहर का भ्रमण कर जलभराव एवं बारिश की वजह से सड़कों पर हो रहे गड्ढ़ों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बेगपुर रोड, क्वार्सी चुंगी तिराहा, रामघाट रोड, क्वार्सी चौराहा, ग्रेट वैल्यू मॉल, पीएसी, नाहर सिंह इंटर कॉलेज, ओजोन-सांगवान सिटी रोड, सिंधौली जीटी रोड, एटा चुंगी चौराहा, नगला पटवारी, रियाज कॉलोनी, बरौली रोड, खेरेश्वर चौराहा एवं आगरा रोड का भ्रमण किया और प्रमुख चौराहों, तिराहों, जलभराव वाले स्थानों पर ठहरकर अधिकारियों को जल निकासी कराने एवं सड़कों में पड़े गड्ढ़ों की मरम्मत कराते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।

रामघाट रोड अनीता नर्सिंग होम चौराहा पर जलभराव के कारण सड़क किनारे मिट्टी धंसी पाई गई, जिसके दुरुस्तीकरण के निर्देश दिए। ग्रेट वैल्यू मॉल के सामने जल निकासी के साथ ही सड़क गड्ढ़ामुक्त कराने के निर्देश नगर निगम एवं लोनिवि को दिए। पीएसी के सामने एवं नाहर सिंह इंटर कॉलेज के प्रवेश द्वार पर जलभराव की निकासी कराने और बने गड्ढे़ को भरने के निर्देश दिए। डीएम ने शहर के प्रमुख चौराहों एवं रोड- रामघाट रोड, एटा चुंगी चौराहा और तालानगरी से क्वार्सी क्षेत्रों में बारिश के दौरान उत्पन्न हो रहे जलभराव को बारिश के तुरंत बाद पीडब्लूडी, यातायात पुलिस एवं जलकल के द्वारा आपस में समन्वय स्थापित करते हुए मोबाइल पम्प, मशीन के माध्यम से जलनिकासी कराने के निर्देश दिए गये, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटनाएं जलभराव के कारण न हों। डीएम ने मोबाइल पम्पिंग सैट संचालित करने वाले कार्मिकों के नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 


क्यामपुर मोड़, क्वार्सी चौराहा, धौर्रा माफ़ी, महेशपुर फाटक, नगला पटवारी मोड़ पर जल भराव को समाप्त कराते हुए गिट्टी डालकर दुरूस्त करने के निर्देश दिए। रियाज़ कॉलोनी बरौली रोड पर जल निकासी न होने से सड़क पर बड़े बड़े गड्ढ़ों को तत्काल मरम्मत कर भरवाने के भी निर्देश दिए गए। बरौला जाफराबाद, सारसौल चौराहा, नादा पुल चौराहा, खेरेश्वर चौराहा, आगरा रोड पुल के नीचे भारी जलभराव मिला, जिसे मोबाइल पम्पिंग सैट के माध्यम से निकालने के निर्देश दिए। डीएम ने आगरा रोड पर जलनिकासी के लिए सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे कार्यों में एनएचएआई से अनापत्ति न लिने पर रूकावट होने के संबंध में महाप्रबंधक जलकल से नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि यथाशीघ्र वांछित औपचारिकताएं पूर्ण करके अनापत्ति प्राप्त की जाए, ताकि आगरा रोड पर जलभराव की समस्या का समाधान हो सके। इस संबंध में डीएम द्वारा पीडी एनएचएआई कोे भी यथाशीघ्र औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। इसके पश्चात उनके द्वारा एनओसी के लिए प्रस्ताव तत्काल लखनऊ के क्षेत्रीय अधिकारी को अग्रसारित किया गया। 


इस दौरान एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, अधिशासी अभियंता संजीव पुष्कर, योगेश कुमार, यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार, जीएम जलकल अनवर ख्वाजा, सहायक अभियंता नगर निगम सिब्ते अहमद, लोनिवि रितुराज सिंह भी उपस्थित रहे। 

                                                           

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)