सावन के प्रथम सोमवार को डीएम-एसएसपी ने प्राचीन खेरेश्वर मंदिर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Aligarh Media Desk
0



जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ|  श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को भारी संख्या में शिवभक्त श्रद्धालु हजारों की संख्या में सिद्धपीठ खेरेश्वर मंदिर पहुंच जलाभिषेक करते हैं। सावन माह के प्रथम सोमवार को डीएम-एसएसपी ने प्राचीन खेरेश्वर मंदिर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने जिला पंचायती राज अधिकारी धनंजय जायसवाल को समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलाभिषेक के दौरान मंदिर एवं आसपास गन्दगी दिखाई नहीं देनी चाहिए। प्रतिबंधित प्लास्टिक को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाए और श्रद्धालुओं को इसका उपयोग न करने के सबन्ध में जागरूक भी किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम के अधिकारियों को कावड़ मार्ग पर गड्ढ़े न रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मन्दिर में निकास एवं प्रवेश द्वार पृथक-पृथक रखे जाएं। ताकि भीड़ का कोई दवाब न हो और श्रद्धालु सुगमता से जलाभिषेक कर सकें।


          एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया कि कावडियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। बिना किसी व्यवधान के श्रद्धालु जलाभिषेक करें, सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद है, कावड़ियों को एवं श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

  इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीपीआरओ, लोनिवि, थानाध्यक्ष लोधा एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।


वृहद रोजगार मेले का आयोजन अलबरकात इंस्टीट्यूट में 27 जुलाई को

 

अलीगढ़ 22 जुलाई (सू0वि0): क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालयमॉडल कैरियर सेन्टरराजकीय आईटीआईकौशल विकास मिशन एवं अलबरकात इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडी के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 29 जून को प्रातः 10.00 बजे से अलबरकात इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडी अनूपशहर रोड निकट रेलवे फ्लाई ओवर जमालपुरमें होगा। इस रोजगार मेले में 10 कम्पनियों द्वारा लगभग 1700 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लैटर वितरित किये जायेंगे।

          जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में बंधन स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर अलीगढ़विजन इण्डिया सर्विस नोयडाटाईम स्प्रो (एक्सिस बैकमेरठटाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेन्ट सेन्टरयश इन्फोनेट इण्डिया अलीगढ़ एवं अन्य के द्वारा मार्केटिंगअप्रेन्टिशिपअकाउप्टेन्टप्रोडक्शन एसोसिएटकम्प्यूटर आपरेटरसेल्सवेलनेस एडवाईजरसुपरवाईजरस्टोर इंचार्जपैकिंग इंचार्जटैक्नीशियनटेलीकालर के पदों पर हाईस्कूलइण्टरमीडिएटस्नातकपरास्नातकआईटीआईडिप्लोमा,  बीटैकबीबीए,बीसीएएमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)