लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में काकोरी ट्रेन एक्शन एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित
क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों से भावी पीढ़ी का अवगत कराया जाये :मंत्री, श्री संदीप सिंह
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह द्वारा कल्याण सिंह हैबीटेट सेन्टर में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
मा0 मंत्री श्री संदीप सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ऐसी घटना थी, जिससे अंग्रेजी सरकार बुरी तरह हिल गयी थी और इसकी गंूज भारत से लेकर इंग्लैण्ड तक सुनी गयी। आज से हम काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और वर्ष पर्यन्त 09 अगस्त 1925 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस ट्रेन एक्शन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुॅचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 1925 को हुई ट्रेन लूट घटना को काकोरी काण्ड का नाम दिया गया, जिसे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा क्रांतिकारियों के सम्मान में काण्ड शब्द हटाकर ’’काकोरी ट्रेन एक्शन’’ का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज जो प्रगतिशील और उन्नति की ओर अग्रसर भारत है वह ऐसे ही नहीं बना है, ना जाने कितने क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से इसे सींचा गया है। उन्होंने अग्रेंजी शासन की क्रूरता के बारे में बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों द्वारा सरकारी खजाने के रूप में 4684 रूपये की लूट की गयी और अंग्रेजी शासन द्वारा क्रंातिकारियों को पकड़ने एवं सजा दिलाने में ही 10 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खर्च कर दी गयी, यह उनकी क्रूर मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना एवं उस समय की परिस्थितियों से आम जनमानस को अवगत कराने के लिए एक ट्रेन चलाई गयी है, जिसमें उस घटना से सम्बन्धित प्रदर्शनी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं आमजन से आव्हान किया कि जब भी ये ट्रेन आपके जिले में आए इसे अवश्य देंखें और अपने बच्चों को भी दिखाएं।
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में रामप्रसाद बिस्मिल, ठा0 रोशन सिंह, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, अशफाक उल्ला खॉ जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने देश एवं राष्ट्र को प्रथम समझा। हमें भावी पीढ़ी को समझाना चाहिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान करें। काकोरी की घटना में 4684 रूपये लूटे गये थे, जो उस समय एक बड़ी धनराशि थी।
जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने कहा कि हमारे क्रांतिकारियों ने हमें आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों का खजाना लूटने में अपने प्राणों तक को न्योछावर कर दिया। अगस्त माह का हमारे स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में महत्वपूर्ण स्थान है। अगस्त का महीना आते ही हमारे अन्दर स्वतः ही देशभक्ति की भावना हिलोरें मारने लगतीं है। जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा ने कहा कि किसी भी आन्दोलन को चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है। आजादी के आन्दोलन को मजबूती देने के लिए चन्द्रशेखर आजाद ने सरकारी खजाने को लूटने की योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुॅचाया। इस घटना में अलीगढ़ के भी दो वीर सपूतों- चन्द्रभान गुप्ता एवं मोहनलाल गौतम द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।
कार्यक्रम में मा0 अतिथियों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े मोहनलाल गौतम के भतीजे श्री कामेश गौतम पुत्र श्री छोटेलाल गौतम एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुरूषोत्तम बंसल के परिजन बसंत बंसल, नवाब सिंह चौहान के पुत्र योगेन्द्र सिंह चौहान एवं सुरेन्द्र शर्मा व पूनम सारस्वत को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र एवं खादी का तिरंगा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर परिसर में काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों के योगदान को बताने वाली चित्र प्रदर्शनी का मा0 अतिथियों द्वारा शुभारम्भ कर अवलोकन किया गया। ऑडिटोरियम में विधिवत कार्यक्रम शुभारम्भ के उपरान्त लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन को देखा व सुना गया। इस अवसर पर दुर्गा सांस्कृतिक कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन को लघु नाटिका के रूप में प्रदर्शित कर एवं ललित कुमार द्वारा ’’सलाम उन शहीदों को जो खो गये, वतन को जगाकर जो खुद सो गये’’ गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजवी शर्मा, मण्डलायुक्त चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर, जिलाधिकारी विशाख जी0, सीडीओ आकांक्षा राना, नगर आयुक्त विनोद कुमार, एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी, डीसी मनरेगा दीनदयाल वर्मा, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, डीएसओ अभिनव संिह, बीएसए राकेश सिंह, एडी सूचना संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी, छात्र-छात्राएं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
--