अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज/अलीगढ| हरदुआगंज की मंडी परिसर में इन दिनों भ्रष्टाचार की खबरों को खूब प्रचारित किया जा, खबरों में यह लिखा जा रहा हैं कि किसान यूनियन ने मंडी में दिया धरना, जबकि किसान यूनियन के पदाधिकारियों का कहना हैं कि जो लोग हरी टोपी लगाकर विरोध जता रहें हैं वह असली किसान यूनियन के पदाधिकारी नहीं हैं| वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हो रहें विरोध प्रदर्शन पर मंडी प्रभारी हरदुआगंज जय श्री चौहान का कहना हैं कि मंडी में चबूतरों को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर व्यापारियों को दिया गया गया है, जो किराया जमा करते हैं। बीते दिनों सामान चोरी हो जाने की घटनाओं को देखकर व्यापारी लोहे की जालियां लगवा रहे थे, इसी को लेकर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। एक स्थानीय युवक अपने चहते के लिए मंडी में स्थान चाहते हैं| उन्ही के इशारे पर मंडी में यह विरोध प्रदर्शन कराया जा रहा हैं|
बीते दिनों अनाज मंडी से चबूतरों पर रखी गयी अनाज की बोरियां चोरी होने की घटनायें सामने आने लगी| इन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारियों ने चबूतरों पर अपनी- अपनी जगह पर लोहे की जाली लगवानी शुरू कर दी है। बस इसी मामले को एक स्थानीय युवक ने तूल दें दिया| आरोप हैं कि इसी युवक ने पहले मंडी में भ्रष्टाचार की खबरें व्हाट्सअप पर फैलाई और फिर कुछ कथित किसान यूनियन के लोगों को आंदोलन के लिए आगे कर दिया
हरदुआगंज कस्बे की उपमंडी में रविवार को कुछ लोग हरे रंग की टोपी लगाकर धरने पर बैठ गए|और खुद को भाकियू (चढूनी) से जुड़ा बताने वाले इन लोगों ने चबूतरों पर व्यापारियों के कब्जे को लेकर नाराजगी जताई। कुछ गिने चुनें इन लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर चबूतरों को खाली कराने की मांग की। इस दौरान मंडी प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नोकझोंक भी हुई। मंगलवार तक चबूतरे खाली कराने का अल्टीमेटम देकर कथित किसान नेता वहां से चले गए।
आपको बताते चले कि अनाज मंडी में अनाज रखने के लिए तीन टिन शेड युक्त चबूतरे हैं। जिन्हे बारिश के दिनों में व्यापारियों द्वारा किसानों और व्यापारियों के अनाज को भीगने से बचाने के लिए अनाज इन्ही चबूतरों पर कर दिया जाता हैं| लेकिन बीते दिनों अनाज मंडी से चबूतरों पर रखी गयी अनाज की बोरियां चोरी होने की घटनायें सामने आने लगी| इन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारियों ने चबूतरों पर अपनी- अपनी जगह पर लोहे की जाली लगवानी शुरू कर दी है। बस इसी मामले को एक स्थानीय युवक ने तूल दें दिया| आरोप हैं कि इसी युवक ने पहले मंडी में भ्रष्टाचार की खबरें व्हाट्सअप पर फैलाई और फिर कुछ कथित किसान यूनियन के लोगों को आंदोलन के लिए आगे कर दिया| खुद का हित साधने के लिए मंडी प्रभारी दबाब में आ जाये इसलिए हरी टोपी वाले कुछ लोगों ने चबूतरे को कब्जा मुक्त कराने की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर मंडी प्रभारी जय श्री चौहान मौके पर पहुंची। उन्होंने पूरे मामले को उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने|
भारतीय किसान यूनियन से जुड़े चौधरी नबाब सिंह ने अलीगढ मीडिया डिजिटल से फ़ोन पर बातचीत करते हुए बताया कि जिन लोगों को किसान यूनियन ने निलंबित किया जा चुका हैं वह खुद को किसान नेता बताकर अपना हित साधते हैं| वहीं किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश संगठन मंत्री नावेद पठान ने अलीगढ मीडिया डिजिटल को बताया कि जिन लोगों ने हरदुआगंज मंडी में धरना प्रदर्शन किया हैं उनके संगठन का पंजीकरण को देखा जाये, स्थिति साफ हो जाएगी| उन्होंने साफ किया कि किसान यूनियन के नाम से कुछ लोग विभागों में बेबजह दबाब बनाते हैं और अपना हित साधते हैं| ऐसे लोगों के खिलाफ सम्बंधित सरकारी विभागों को कानूनी कार्रवाही करनी चाहिए|
(... हरदुआगंज से लाखन सिंह के साथ ब्यूरो रिपोर्ट)