शहीद स्मारक बनाने के लिए जांबाज पूर्व सैनिक समिति ने भूमि की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


 गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो-जनपद अलीगढ़ में सोमवार को पूर्व सैनिकों ने आजादी से पहले और आजादी के बाद के युद्ध में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले अलीगढ़ के गौरवशाली शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने वह उनको उनकी वीरता के लिए नमन करने के एक शहीद स्मारक बनाने के लिए भूमि की मांग करते हुए हैं,उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा हैं।


समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने बताया कि अलीगढ़ मैं पूर्व सैनिकों की संख्या लगभग 12 हजार से ज्यादा है। जो आजादी से पहले से लेकर अब तक के युद्धों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले चुके हैं और देश के साथ-साथ अलीगढ़ का भी नाम रोशन कर चुके हैं। लेकिन फिर भी जनपद में उनकी वीरता और बलिदान की श्रद्धांजलि के लिए शहीद स्मारक नहीं है, जिसके लिए हमने भूमि की मांग की है और आग्रह किया है। कि जीटी रोड पर स्थित नुमाइश ग्राउंड या तहसील कोल के बराबर में ही हमें शहीद स्मारक बनाने के लिए भूमि उपलब्ध की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)