झंडे के नाम कर कोई कर रहा है बसूली, तों कोई मुफ्त बाँटकर बना रहें है मिशाल!

Aligarh Media Desk
0

 


सूरता और वीरता को याद दिलाता है राष्ट्रीय ध्वज : मनोज अलीगढ़ी, राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन बान शान

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। जिला प्रशासन के कई विभाग समेत स्वास्थ्य महकमे ने "घर घर तिरंगा" अभियान में झंडा वितरण हेतु  लक्ष्य निर्धारित किये है लक्ष्य के सापेक्ष धनराशि बसूलने लें लिए जिम्मेदारी विभाग के प्रभारी को सौपी है| अलाधिकारिओं के आदेशों के अनुपालन में महकमें में मुखिया अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से बसूली करने में जुटे है | वहीं दूसरी ओर 7 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चर्चित स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है  । इस तिरंगे की रक्षा में हमारी तीनों सेनाओं के जवान तैनात रहते हैं। उनके साहसहिक और अद्भुत शौर्य देश में ही बल्कि पूरे विश्व में चर्चित है। हमारे देश के गौरव इन सैनिकों का देश का हर नागरिक सम्मन करता है। उनके सम्मान में सिर झुकाकर नमन भी करता है। 

यह बातें उन्होंने ग्रेटर नोएडा के सीआरपीएफ डीआईजी रेंज के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही उन्होंने सीआरपीएफ डीआईजी रेंज श्री एम धीनाकरन को 77 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 100 तिरंगा सौंपते हुए कहा कि यह हमारे लिए किसी गौरव से कम नहीं है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घर घर तिरंगे को भारत के लोगो सैनिकों और उनके परिवारीजनों में वितरण किया जाएगा। यह देश हमेशा सेना के वीरता को याद करेगा। सीआरपीएफ के डीआईजी रेंज ग्रेटर नोएडा एम दिनाकरन ने कहा कि इस राष्ट्रीय ध्वज को प्राप्त करना मेरे लिए गौरव का विषय है और प्रत्येक भारत वासी के लिए यह दिन एक महोत्सव है। यह तिरंगा हमारी जान है इसकी रक्षा के लिए हम सभी जवान दिन रात लगे रहते हैं। स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी द्वारा सौंपे गए राष्ट्रीय ध्वज को जवानों में वितरण किया जाएगा। इस मौके डीआईजी रेंज कार्यालय में विनीत ठाकुर, अमन कुमार, शिव कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)