अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सिटी गर्ल्स हाई स्कूल (काजीपाड़ा) में व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षाविद् रिजवान उर रहमान मुख्य अतिथि तथा हुमा उमर (टोरंटो एजुकेशन बोर्ड कनाडा) आयशा खान (वाइस प्रेसिडेंट सिटीबैंक) डा आरिफ हसन (चिकित्सक) आजम कमर (एक्सजीक्यूटिव चेयरमेन नाइजीरिया) उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद आलमगीर ने अतिथियों का स्वागत किया। हुमा उमर ने कनाडा के स्कूलों के अनुभवों को सबके साथ साझा किया तथा बच्चों को प्रेरित करने के कुछ विशेष बिंदु बताए। आयशा खान ने नैतिकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर सच्चाई मेहनत और ईमानदारी की भावना पैदा करना एक शिक्षक का कर्तव्य है और बच्चों की सच बोलने की आदत उनको प्रगति की राह पर अग्रसर करती है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जावेद अख्तर ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
एएमयू के कैरियर प्लानिंग सेंटर में रेजिन आर्ट कार्यशाला आयोजित
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेन्स कॉलेज के कौशल विकास और कैरियर नियोजन केंद्र ने राल कला की उभरती प्रवृत्ति पर ‘मोल्ड योर मास्टरपीस’ शीर्षक से एक कार्यशाला का आयोजन किया। रेजिन आर्ट फॉर्म सांचों और सतहों का उपयोग करके अद्वितीय चित्र, ट्रेंडी आभूषण, घरेलू सजावट उत्पाद आदि बनाने या ढालने का एक तरीका है।
रिसोर्स पर्सन डॉ. अतिया परवीन, रेजिन विशेषज्ञ और हस्तशिल्प प्रशिक्षक ने रेजिन के उपयोग, रेजिन डालने की तकनीक, आवश्यक सामग्री, सांचे और उपकरणों पर चर्चा की। उन्होंने रेजिन का उपयोग करके अद्वितीय डिजाइन तैयार करने के लिए सावधानियों और विचारों पर भी चर्चा की।
केंद्र के निदेशक प्रोफेसर मसूद अनवर अलवी ने कहा कि केंद्र, ललित कला विभाग और वीमेन्स कॉलेज के 40 से अधिक प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा रेजिन ट्रे और कोस्टर, कुंजी श्रृंखला, बुकमार्क, मोमबत्ती धारक, रेजिन आभूषण आदि जैसी अनूठी उत्कृष्ट कृतियाँ तैयार की गईं।