अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत शुक्रवार को कृष्णांजली सभागार में जनपदीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। आशा सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह के द्वारा की गयी। कार्यक्रम में मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। सम्मेलन में समस्त जनपद के समस्त ब्लाकों एवं अलीगढ शहर से आई हुई आशा कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन में विभिन्न आशाओं द्वारा गायन, नृत्य, आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इसके अतिरिक्त सम्मेलन में आशा कार्यकत्रियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, मेंहदी, रंगोली, सूई धागा, गुब्बारे फुलाने जैसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व वाले निर्णायक मंडल द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का मुल्यांकन कर आशा कार्यकत्रियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार वितरित किए।
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आशा स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य विभाग की सबसे छोटी लेकिन महत्तवपूर्ण कड़ी होती है। आशायें वह मातृ शक्ति हैं जो विषम परिस्थितियों मे सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करती है। आशााओं द्वारा विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों के दूर दराज स्तर तक समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कुशलता पूर्वक किया जा रहा है।
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा0 मोहन झा ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के सम्बंध में उनके योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी द्वारा आशाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुचायें तथा दिए गए लक्ष्यों को ससमय पूरा करने हेतु आशाओं की सकारात्मक ऊर्जा की प्रशंसा की।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी व कार्यक्रम प्रबन्धकों ने विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। विगत वर्ष मंे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाली आशा कार्यकत्रियों, संगिनियों, बीसीपीएम एवं सीएचओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सुरेश सिंह भदौरिया ने किया। आशा सम्मेलन में स्वास्थ्य विभाग केा सहयोग करने वाली विभिन्न संस्थाओं यूनीसेफ, डब्लू0एच0ओ0, यू0पी0टी0एस0यू0, पी0एस0आई0 आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा भी सम्मेलन में प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक दल प्रभारी डा0 विकास सिंघल, भगवान दास रीजनल मैनेजर, हैदर रजा नकवी डिवीजनल कार्डिनेटर एच0बी0एन0सी0, सुप्रीम सागर मण्डलीय अर्बन कार्डिनेटर, अमित एमएनडी मानीटर, तथा समस्त ग्रामीण एवं शहरी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, बी0ए0एम0, डी0पी0एम0, डी0सी0पी0एम, डी0ए0एम0, प्रतिनिधि जिला परियोजना अधिकारी आदि पदाधिकारियों द्वारा सम्मेलन में प्रतिभाग किया गया। आशा सम्मेलन के नोडल अधिकारी डा0 राहुल शर्मा द्वारा सम्मेलन के समापन पर सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि तथा प्रतिभाग करने वाली आशा कार्यकत्रियों, समस्त पदाधिकारियों, ग्रामीण एवं शहरी प्रभारी चिकित्साधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।
..इन्हे मिला आशा सम्मेलन अवार्ड-2024
आशा अवार्ड में अकराबाद ब्लॉक में प्रथम सर्वेश, दुतीय राकेश, तृतीय ओमवती रही जबकि अतरौली ब्लॉक में प्रथम चन्द्रवती, द्वितीय शान्ती देवी, तृतीय राजबाला , बिजली ब्लॉक से प्रथम कुसमलता, द्वितीय मनीषा, तृतीय ममता , चण्डौस ब्लॉक से प्रथम नीलम , द्वितीय सुभाना खातुन और तृतीय सत्यवती रहीं|
धनीपुर ब्लॉक में प्रथम शबनम दुलारे पनेठी अधोंन, द्वितीय आशा देवी धर्मवीर सिंह भरतुआ घासीपुर , तृतीय मीना देवी योगेश रोहिना सिंहपुर रोहिना सिंहपुर और गंगीरी ब्लॉक में प्रथम राखी विरेश कुमार नौगवॉं साजाबाद, द्वितीय वन्दना सिंह ओमकार सिंह नाह काका बेगपुर, तृतीय गीता देवी हरी सिंह भवानीपुर भवानीपुर रही| गोण्डा ब्लॉक में प्रथम आशा देवी राजपाल टमोटिया टमोटिया, द्वितीय सीता देवी श्याम देव भैया रामपुर , तृतीय राजकुमारी तेजवीर सिंह हरोथा| खैर ब्लॉक से प्रथम फरजाना सगीर खान रायट , द्विती रेनू देवी राजवीर सिंह बांकनेर, तृतीय सुनीता देवीराज बहादुर शिवाला को मिला| लोधा ब्लॉक में प्रथम राजबाला पप्पू सिंह मुकुन्दपुर नंगला मानसिंह, द्वितीय पूजा सिंह नरेश कुमार जलालपुर नीवरी, और तृतीय सीमा दिनेश कुमार सराय हरनारायन को मिला| वहीं टप्पल ब्लॉक में प्रथम बबली रिषिपाल पलसेडा बसेरा, द्वितीय रेनू शर्मा राजकुमार सिमरौठी पालर और तृतीय मंजू देवी प्रमोद फौजुआका को दिया गया| जवॉं ब्लॉक में प्रथम मीरा नीरज कुमार जंगलगढ़ी , द्वितीय स्थान पर रानी बेगम सुभान खान सुनाना नंगला मेवाती और तृतीय स्थान पर सुमन देवी ब्रिजेश कुमार टमकोली नंगला बंजारा पोथी रहीं| इगलास ब्लॉक में प्रथम रानी देवी प्रकाश कारस, जबकि द्वितीय किरन बलदेव काण्डली नगला हरीकन्ना और तृतीय स्थान पर आशा देवी चन्द्रप्रकाश जवार को आशा सम्मेलन अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया|