27अगस्त को मुख्यमंत्री के अलीगढ़ आगमन की तैयारियो में जुटा जिला प्रशासन

Chanchal Varma
0


अलीगढ़ आगमन के दृष्टिगत तैयारियां शुरू

डीएम ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निरीक्षण कर सभास्थल का स्थान किया निर्धारित

अधिकारियों को सभी प्रकार की तैयारियां समय से पूरी करने के दिए निर्देश


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ|  प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित अलीगढ़ भ्रमण कार्यक्रम के चलते जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा सभास्थल का निरीक्षण किया गया। अब तक प्राप्त सूत्रों के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री जी 27 अगस्त को अलीगढ़ पधार रहे हैं।


मा0 मुख्यमंत्री जी की जनसभा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परिसर में आयोजित की जाएगी। बुधवार को जिलाधिकारी विशाख जी0 ने सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम वित्त मीनू राणा, डीडीओ आलोक आर्य, डीआईओएस डा0 सर्वदानन्द, डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण पलाश बंसल, सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार, जेडी इंडस्ट्रीज बीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर एवं योगेश कुमार, डीएसओ अभिनव सिंह, एसडीएम खैर महिमा, डीपीआरओ धनजंय जयसवाल, एक्सईएन यूपीडा पीके शरद, प्रधानाचार्य आईटीआई समेत अन्य पुलिस प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ प्रस्तावित सभास्थल डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में विचार-विमर्श करते हुए सबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान इवेंट मैनेजर दीपक जैन भी उपस्थित रहे। डीएम ने नगर निकाय एवं डीपीआरओ को परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


सायंकाल डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक:

 जिलाधिकारी ने प्रातःकाल सभास्थल डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण करने के उपरान्त सांयकाल कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर मा0 मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम मुख्यतः तीन भागों में बंटा हुआ है- जनसभा, रोजगार मेला और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना। इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास एवं पूर्ण हो चुकीपरियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।

  बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम पंकज कुमार, मीनू राणा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)