सभागार में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कृत कर समूह की महिलाओं को दिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ : मंडलायुक्त श्रीमती चैत्रा वी0 द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कमिश्नरी कार्यालय में ध्वजारोहण के उपरांत स्वतंत्रता सैनानियों, वीर शहीदों को नमन किया गया। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात मण्डलायुक्त ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मंडलायुक्त ने कमिश्नरी सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का वीणा की ध्वनि के साथ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ ही वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं देशभक्त वीर सपूतों जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया के कृत्यों को गीत एवं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के लिए जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनको हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। हमें देश के विकास के लिए हमेशा प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने काम के प्रति लगन एवं आमजन के प्रति संवेदनशीलता होनी अति आवश्यक है तभी देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति और पर्यावरण को बचाने के लिए हमें हर समय प्रयासरत रहना चाहिए। हम स्वच्छता के प्रति जागरूक हों ताकि आने वाले भविष्य में तमाम तरह की परेशानियां से बच सकें। कार्यक्रम में मंडलायुक्त द्वारा देश भक्ति ’’हिंद देश के निवासी सभी जन एक है’’ गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मंडलायुक्त द्वारा स्कूली बच्चों को चॉकलेट एवं उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं-कविता, नीलम, उमा, पूनम, शशि, सावित्री, पारुल, नीरज, विष्णु कला, सविता मोहिनी, रानी, प्रेमलता को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
-----
मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी में ई-ऑफिस’’ एवं सोलर पावर प्लांट का किया लोकार्पण
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त के द्वारा कमिश्नरी में ’’ई ऑफिस’’ का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रक्रिया के माध्यम से पत्रावलियों का परिचालन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कमिश्नरी में लगाए गये 51 किलोवाट के सोलर पैनल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि सोलर पैनल के माध्यम से बिजली का उत्पादन होने से कमिश्नरी कार्यालय पर आने वाला विद्युत भार आधे से भी कम रह जाएगा।
इस अवसर पर अपर आयुक्त भगवान शरण, वी.के. सिंह, अरुण कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अनुला वर्मा समेत मण्डलीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।