UPMSRA अलीगढ़ इकाई ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा

Chanchal Varma
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| गुरुवार को शहीद ब्रह्मानंद त्यागी स्मारक भवन पान दरीबा स्थित कार्यालय पर  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रिजेंटेटिव्स एसोसिएशन (UPMSRA) की अलीगढ़ इकाई की द्वारा कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया गया और सभी साथियों को मिठाई भी बांटी गई। 


एवं देश की आज़ादी में शहीद हुए  देशभक्तों की कुर्बानियों के बारे में राजकुमार शर्मा, इमरान अज़हर, बलवीर सिंह आदि ने संबोधित करते हुए बताया, कि ये आज़ादी हमारे शहीद हुए जिसमें किसान, मजदूर नौजवान, छात्र आदि देशभक्तों की बदौलत हमें मिली है हमें इस आज़ादी पर गर्व है। इस अवसर पर पूर्व सचिव राजकुमार शर्मा, विनोद कुमार गौतम, नील ठाकुर, वीरेंद्र धूसिया, बलवीर सिंह, आशीष माहेश्वारी, महेंद्र पाल सिंह, राहुल चौहान, जे ० एन ० सिंह, मोहित शर्मा, तपन मिश्रा, दीपक वार्ष्णेय विवेक कुमार, आदि दवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)