संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्री कृष्ण एवं राधिका रूप सज्जा प्रतियोगिता 1 सितम्बर को

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| हमारी संस्कृति हमारी पहचान ध्येय वाक्य को साथ लेकर चल रही कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती महानगर अलीगढ द्वारा आयोजित श्री कृष्ण एवं राधिका रूप सज्जा प्रतियोगिता विश्व भारती पब्लिक स्कूल सासनी गेट, अलीगढ़ पर रविवार, 1 सितम्बर 2024 , समय सायं 3 बजे से होगी।



संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस प्रतियोगिता मे 5  वर्ष से 10 वर्ष तक की उम्र के बालक बालिका राधा एवं श्री कृष्ण का स्वरूप रख कर एकल रूप मे भाग ले सकते हैँ । विजयी प्रतियोगियों को प्रथम , द्वितीय , तृतीय पुरुस्कार के अलावा सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जायेगा । प्रतियोगिता के फार्म आधुनिक स्टेशनर्स अचल ताल , लाइट पॉइंट सासनी गेट, कार्यकारी अध्यक्ष डा इंदिरा अग्रवाल ,  महामंत्री रुचि गोटेवाल से प्राप्त कर उन्ही स्थानों पर जमा किये जा सकते हैँ । फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त रहेगी । 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)