इस बार प्रदेश सरकार का 36 करोड़ 50 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य*
इस बार मण्डल में 1,22,97,374 पौधे होंगे रोपित
अलीगढ मीडिया डिजिटल, कासिमपुर: 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संदेश से जन-जन को जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर देशवासी को 'एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने की प्रेरणा दी और २० जुलाई को प्रदेश भर में बड़े बड़े ताम झाम के साथ करोडो पौधे लगाए गए, लेकिन उन करोडो पोधो को रोप जाने की हकीकत देखकर आप हैरान रह जायेगे| पौधे जो लगाए गए उनमे से अधिकांश पौधे दम तोड़ चुके है| जब अलीगढ मीडिया की टीम ने इस हकीकत को जानने के लिए जवां इलाके की कासिमपुर गंग नहर का रुख किया|
हम पहुंच गए उसी जगह पर जहाँ प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संकल्प के साथ ’एक वृक्ष मां के नाम’’ कार्यक्रम में वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत की थी| इस बार प्रदेश सरकार का 36 करोड़ 50 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य था अलीगढ मण्डल में 1,22,97,374 पौधे लगाए जाने का| लेकिन पौधे ने तो लगाने के कुछ ही दिनों में दम तोड़ दिया| इस नज़ारे पर पर्यावरण विकास समिति के रंजन राणा ने कहा कि बरसात के मौसम में भी पौधों का सूख जाना लापरवाही और अभियान के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है| वहीं वन रेंजर अधिकारी ने बताया कि कुछ गड्डो में पौधे रोप नहीं गए जिसकी खाली-खाली गड्ढे नज़र आ रहें होंगे जल्द ही नये पौधे लगा दिए जाएंगे|