अलीगढ में फसलों पर आफत की बारिश, माथा पीट रहे किसान || KISAN_MUSEEBAT

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 

हरदुआगंज के कलाई बंबा पर पानी में डूबी हुई धान की फसल

गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो-अलीगढ़ सहित अन्य राज्यों में लगातार दो दिन की बारिश ने गर्मी से तो राहत दे दी। लेकिन शहरवासियों का जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की लहलहाती फसल पर चिंता बढ़ा दी। तहसील अतरौली और कोल क्षेत्र की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को कई क्षेत्रों में धान की फसल गिर गई। अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो नुकसान भारी बढ़त के साथ देखने को मिलेगा। हालांकि बरसात थमने पर प्रशासन व कृषि विभाग की टीमें फसलों के नुकसान का आकलन करेंगी।

बुधवार से हो रही लगातार बारिश ने शहरवासियों की मुसीबत तो बढाई ही है। साथ ही  किसानों की खरीफ फसलों को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया है। इस समय खेतों में धान,मक्का,बाजरा,तिल, अरहर की फैसले हैं,जो पकने की कगार पर है। लेकिन भारी बरसात व तेज हवा के चलते फसल काफी मात्रा में गिर चुकी है। बुधवार से लगातार हो रही बारिश से तहसील कोल सहित जवां,अकराबाद,अतरौली, गभाना आदि क्षेत्रों में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को भारी संख्या में धान की फसल खेत में बिछ गई। फसल को पानी में तैरता देख किसान माथा पीट रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। वहीं किसान प्रशासन से फसलों में हुए नुकसान के मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं। 

हालांकि मौसम साफ होने पर प्रशासनिक के साथ कृषि विभाग की टीम फसलों में हुए नुकसान का आकलन करेंगी, मुआवजे को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)