अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ |मा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अलीगढ, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों/विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों(जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में छोटे-छोटें प्रकृति के मामलें लम्बित हो) तथा उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित/प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है।
राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14-09-2024 की भव्य सफलता के लिए मंगलवार 10 सितंबर 2024 को प्रातः 10.15 बजे माननीय जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए अलीगढ़ए की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में आयोजित हुई जिसमे समस्त न्यायिक अधिकारीगणए नोडल अधिकारी लोक अदालत अलीगढ़ए वाणिज्यिक न्यायालयए मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण तथा परिवार न्यायालय के पीठासीन अधिकारीगण के साथ एक बैठक आयोजित हुई। आयोजित बैठक में उपस्थित आये सभी न्यायिक अधिकारीगण को श्री संजीव कुमारए जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित किया गया कि आपके के द्वारा विगत माह जुलाई माह 2024 में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कराया गया इसी प्रकार दिनांक 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भी आप अपने अपने न्यायालय से ज्यादा से ज्यादा मामलो का निस्तारण करके राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करायेगे। आज की बैठक के दौरान श्री विवेक त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय अलीगढ़, श्री मनोज कुमार अग्रवाल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अलीगढ़ए श्री सुभाष चंद्रा, नोडल अधिकारी लोक अदालत अलीगढ़ श्री नितिन श्रीवास्तव, पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढए श्री अशोक कुमारए लघुवाद न्यायधीश अलीगढ़ए आदि उपस्थित आये।
राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर 2024 की भव्य सफलता हेतु मंगलवार 10 सितंबर 2024 को सांय 04.30 बजे विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट नोडल अधिकारी लोक अदालत अलीगढ़ की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में एक समन्वय बैठक प्रशासनिक अधिकारियो के साथ आयोजित की गयी जिसमें उपस्थित आये।
श्री अखिलेश यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नोडल अधिकारी राजस्व विभाग अलीगढ़, मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक नगर नोडल अधिकारी, पुलिस विभाग, पुलिस अधीक्षक यातायात के प्रतिनिधि उप.निरीक्षक नेपाल सिंह, संभागीय परिवाहन अधिकारी के प्रतिनिधि मथुरा प्रसाद, जितेन्द्र सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम के प्रतिनिधि वीर सिंह, डी.के. गुप्ता जिला आबकारी अधिकारी, सर्वोदानंद, जिला विद्यालय निरीक्षक, राकेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कमल जैन विद्युत विभाग, डॉ0 दीनानाथ सहायक आयुक्त खाद्य, अरुण सारस्वत सहायक चकबंदी, मनीष कुमार गुप्ता, आकिल खाँ उप.निरीक्षक सम्मन सेल उपस्थित आये सभी अधिकारियो को श्री सुभाष चंद्रा विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट नोडल अधिकारी लोक अदालत अलीगढ़ द्वारा समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आप अपने अपने विभागो से ज्यादा से ज्यादा मामलो का निस्तारण दिनांक 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत करने का प्रयास करें। उक्त सूचना श्री नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ़ द्वारा दी गई।