एफ़एमसी इंडिया प्रा0 लि0 के ब्रान्ड नाम फटेरा (कोलेन्ट्रानिलीप्रोल ) के नाम से नकली उत्पाद बरामद

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| एम सी इंडिया प्रा0 लि0 के ब्राण्ड मैनेजर कमल सिंह द्वारा शिकायत के बिनाह पर गॉधी पार्क थाना क्षेत्र में  मनीष  बिना नंबर पर एफ़ एम सी  इंडिया प्रा0 लि0 के उत्पाद फटेरा (कोलेन्ट्रानिलीप्रोल 9/ प्रतिशत ) के नकली ब्रांड नाम उत्पाद फटेरा नाम से बिक्री हेतु दिल्ली से अलीगढ़ लाया गया था । 

सुचना के आधार पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी अलीगढ़ मय श्री प्रदीप कुमार (व0सहा0) एवं श्री पंकज सिंह (क0सहा0) बीट सिपाही अभिषेक कुमार श्री राम मूर्ति थाना गॉधी पार्क के साथ दोपहर 3ः बजे अपने आफिस से धनीपुर मण्डी पर वाहन के आने का इन्तजार किया लगभग 2बजे एक गाडी धनीपुर मंडी के पास रूकी शक होने पर वाहन के पास जाकर पूछताछ की गयी एवं संतोषजनक जवाब न होने पर जब गाडी का भौतिक सत्यापन किया गया तथा चालक को अपने पद और विभाग से अवगत कराया गया जिसके उपरान्त चालक से डाला खुलवाकर निरीक्षण करने पर एफ़एमसी इंडिया प्रा0 लि0 के ब्रान्ड नाम फटेरा (कोलेन्ट्रानिलीप्रोल ) के नाम से नकली उत्पादन की लगभग   240कि0ग्रा0 मात्रा  60कार्टून प्राप्त हुए जिसका नियमानुसार नमूना आहरित कर गुण नियंत्रक प्रयोगशाला में विश्वलेषण हेतु भेज दिया गया तथा चालक एवं मालिक मनीष निवासी इगलास के विरूद्व थाना गॉधी पार्क में कॉपी राइट एक्ट में प्रथमिकी दर्ज करा दी गई।


जिला सैनिक बन्धु की बैठक 21 सितम्बर को

अलीगढ़ 09 सितम्बर 2024(सू0वि0): अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में 21 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से जिला सैनिक बन्धु की बैठक आहुत की जाएगी।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए समिति के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह ससमय बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि पूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं का निराकरण कराया जा सके।

-----

                                                                                     

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)