Breaking: पुरानी रंजिश के चलते युवक को दिनदहाड़े चाकू से गोदा, युवक की मौके पर मौत

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया ब्यूरों,-उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के थाना सासनीगेट इलाके के अंतर्गत आज सुबह दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। मामला थाने के नजदीक होने का है, सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। 


घटना को लेकर कोई शक्त कदम न उठाने पर मृतक का परिवार पुलिस के खिलाफ आक्रोशित दिखा। पीड़ितों की रिपोर्ट ना लिखे जाने को लेकर पीड़ितों ने एसएसपी अलीगढ़ कार्यालय पर प्रदर्शन कर हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की। हत्या के हालातों को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रिपोर्ट न लिखे जाने तक पीड़ितों को उच्च स्तरीय अधिकारियों का इंतजार है। भारी संख्या में मृतक के परिवारजनों में भारी रोष प्राप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक  अनुज पुत्र रामकिशन, पला रोड,राम बिहार कॉलोनी, थाना सासनी का निवासी है। पुराने विवाद के चलते अनुज अपने भाई अमित को साथ लेकर थाना सासनी गेट रिपोर्ट लिखाने जा रहा था। वहीं पहले से घात लगाए विपक्षीगणों ने अनुज और उसके भाई अमित पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया,वही अनुज के गहरे लगे चाकू से मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने अनुज के शव को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा। लेकिन पुलिस ने पीड़ितों का मुकदमा न लिखे जाने के कारण पीड़ितों ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर भारी रोष व्याप्त है, जबकि सरकार गुंडे माफिया के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं मामले में हस्तछेप करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया,हालाँकि पुलिस ने दो परिवारों की रंजिश को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मृत्यु का कारण जानने में जुटी है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा नहीं लिखा गया है, वही पीड़ित परिवार का कहना है। कि पुलिस ने एक नहीं सुनी। वहीं विपक्षीगणों के साथ पुलिस दोस्ती के माहौल में दिखी। जिसे लेकर के परिवारजनों ने में पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। 

वही क्षेत्राधिकार नगर प्रथम ने बताया कि थाना सासनीगेट क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 03.09.24 को सजातीय एवं पड़ोसियों के मध्य आपस में झगड़ा हुआ था । घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया था, जहाँ उपचार के दौरान घायल युवक की मृत्यु हो गई है । शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया । एक आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)