अलीगढ मीडिया डिजिटल, लोधा। लोधा थाना क्षेत्र के अलीगढ़-गोंडा मार्ग पर टाटा मोटर्स कंपनी के नाम का नकली डीईएफ बेचने वाली दुकान पर छापा मारा गया। मौके पर 20 बॉल्टी माल बरामद हुआ। पुलिस नै रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीईएफ (डीजल एग्जास्ट फ्लूइंड) में 32 प्रतिशत यूरिया और 68 फीसदी वियानकीकृत जल का घोल होता है। यह वाहनों से नाइट्रोजन आक्साइड का उत्सर्जन कम करता है। इसका प्रयोग डीजल इंजन वाले वाहनों में होता है।
इस मामले की शिकायत करने वाले सतीश चंद्र निवासी नई सीथ्रीआई कंस्लटेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर है। उनको टाटा मोटर्स कंपनी से संबंधित शिकायतों में कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दीं हैं|