बन्नादेवी पुलिस, एण्टी व्हीकल थैफ्ट व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी सफलता

Aligarh Media Desk
0


अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश 

5शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर चोरी के 8 दोपहिया वाहन बरामद

 अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक के निर्देशन, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय श्री राकेश सिसोंदिया के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बन्नादेवी श्री पंकज मिश्रा के नेतृत्व में थाना पुलिस, एण्टी व्हीकल थैफ्ट एवं क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर की संयुक्त टीमों द्वारा कड़ी पतारसी, सुरागरसी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर वाहन चोर गैंग के 5 अभियुक्तगण 1.अदीब पुत्र रिहान निवासी हड्डी गोदाम मन्दिर वाली गली झलकारी नगर थाना देहलीगेट अलीगढ़, 2.फैज पुत्र शाकिर निवासी ख्वाजा चौक थाना देहलीगेट अलीगढ़ 3.अरबाज पुत्र अरशद निवासी जंगलगढ़ी ट्रान्सफार्मर वाली गली थाना देहलीगेट अलीगढ़ 4.आमिर पुत्र रहीश निवासी देहली की सराय मिया थाना देहलीगेट, 5.शाकिर पुत्र खुर्शीद नि0 मौहल्ला मखदूम नगर पीपल वाली गली थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ को जिला मलखान सिंह अस्पताल से गिरफ्तार किया गया ।


_पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि दोनों स्कूटी चार-पाँच दिन पहले आगरा रोड मुगल जोन रेस्टोरेन्ट के बराबर से व गूलर रोड शराब के ठेके के पास से चोरी की थी । जिसके सम्बन्ध में थाना देहलीगेट व सासनीगेट से जानकारी की गयी तो इस सम्बन्ध में थाना सासनीगेट पर मु0अ0सं0 544/2024 धारा 303(2) बीएनएस व थाना देहलीगेट पर मु0अ0सं0 316/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है । तथा अन्य जगह भी हमारे द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। तथा चोरी के मो0सा0 व स्कूटी हम शाकिर पुत्र खुर्शीद नि0 मौहल्ला मखदूम नगर पीपल वाली गली थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ की दुकान पर खड़ी करते हैं । अभियुक्तों की निशांदेही पर शाकिर पुत्र खुर्शीद नि0 मौहल्ला मखदूम नगर पीपल वाली गली थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया जो अपनी दुकान पर चोरी की मोटरसाइकिल के हिस्से-पुर्जों को काटकर अलग कर रहा था ।_

उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना पर मु0अ0सं0 684/24 धारा 317(2)/317(4)/317(5) BNS पंजीकृत किया गया । 


*गिरफ्तार अभियुक्त–*

1. अदीब पुत्र रिहान नि0 हड्डी गोदाम मन्दिर वाली गली झलकारी नगर थाना देहलीगेट अलीगढ

2. फैज पुत्र शाकिर नि0 ख्वाजा चौक थाना देहलीगेट अलीगढ

3. अरबाज पुत्र अरशद नि0 जंगलगढी ट्रान्सफार्मर वाली गली थाना देहलीगेट अलीगढ़

4. आमिर पुत्र रहीश नि0 देहली की सराय मिया थाना देहली गेट अलीगढ़

5. शारिक पुत्र खुर्शीद नि0 मौहल्ला मखदूम नगर पीपल वाली गली थाना कोतवाली नगर अलीगढ़


*आपराधिक इतिहास- अदीब*

1. मु0अ0सं0- 216/23 धारा 379/411 भादवि थाना देहलीगेट

2. मु0अ0सं0 39/23 धारा 392/411 भादवि थाना अकराबाद 

3. मु0अ0सं0- 370/23 धारा 363/366/504/506 भादवि थाना देहलीगेट

4. मु0अ0सं0- 777/20 धारा 379/411 भादवि थाना बन्नादेवी


*अभियुक्त फैज-*

1. मु0अ0सं0 512/22 धारा 392/411 भादवि सासनी गेट

2. मु0अ0सं0 39/23 धारा 392/411 भादवि थाना अकराबाद 

3. मु0अ0सं0- 49/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अकराबाद 

4. मु0अ0सं0- 277/2021 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर 


*अभियुक्त अरबाज-*

1. मु0अ0सं0- 99/2024 धारा 379/411 भादवि बन्नादेवी 

2. मु0अ0सं0 512/22 धारा 392/411 भादवि सासनी गेट


*अभियुक्त आमिर*

1. मु0अ0सं0 530/18 धारा 379/411/420 भादवि थाना सिविल लाइन 

2. मु0अ0स0 316/22 धारा 323/354 भादवि कोतवाली 

3. मु0अ0सं0 388/21 धारा 379 भादवि खैर 

4. मु0अ0सं0 122/21 धारा 34/379/413/414/420/647/468/471 भादवि थाना छर्रा

5. मु0अ0सं0 136/21 धारा 34/379/413/414/420/647/468/471 भादवि थाना छर्रा

6. मु0अ0सं0 179/24 धारा 323/504/506 देहलीगेट 

7. मु0अ0सं0 266/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना दादों

8. मु0अ0सं0 466/19 धारा 323/452/504 भादवि थाना सासनी गेट 

9. मु0अ0सं0 236/21 धारा 41/102/411/413/414/420/467/468/471 भादवि थाना दादों


*बरामदगी*

• मो0सा0 हीरो पैशन प्रो कलर ब्लैक चेसिस नं0 MBLHA10AWDGE16187 इंजन नं0 HA10ENDGE19660, 

• मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर रंग काला चेसिस नं0 MBLJA05EMF9L26235 इंजन नं0 JA05ECF9L26492, 

• मो0सा0 अपाचे RTR 150 रंग ग्रे जिसका चेसिस नं0 MD634DE4707H2G07288 इंजन नं0 BE4GH2107353,  

• मो0सा0 बजाज प्लेटिना रंग ब्लैक सिल्वर चेसिस नं0 MD2A76AY7KRC53867 इंजन नं0 PFYRAC36441 , 

• होन्डा एक्टिवा 125 ब्लू कलर बिना न0 जिसका चेसिस नं0 ME4JF493GG8230270 व इंजन न0 JF49E81267914 

• कटी हुई मोटर साइकिल हीरो का इंजन नम्बर HA10EBFHF25541 व एक बाईक का चैसिस जिस पर चेसिस नं0 मिटा है तथा एक टंकी पैशन प्रो मोटरसाईकिल ब्लैक कलर की व एक साईलेन्सर

• दो स्कूटी बिना नम्बर की बरामद हुई 

(i) सफेद स्कूटी का इंजन नम्बर JK15EG5030067 व चैसिस नं0 ME4JK156VPG029544  

(ii) पीली स्कूटी का इंजन नं0- JF50E77125811 चैसिस नं0 ME4JF50AFJ7125807



*गिरफ्तारी का स्थान-* 

जिला अस्पताल मलखान सिंह, दिनांक 15.09.2024 समय 21.20 बजे


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. निरीक्षक श्री बिजेन्द्रपाल राणा थाना बन्नादेवी अलीगढ़

2. उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ 

3. उ0नि0 श्री मनीष कुमार थाना बन्नादेवी अलीगढ़

4. उ0नि0 प्रशिक्षु श्री नितिन कुमार थाना बन्नादेवी अलीगढ़

5. उ0नि0 श्री ईशांत सिंह प्रभारी एंटी थैप्ट टीम अलीगढ

6. कां0 1078 मुरारीलाल थाना बन्नादेवी अलीगढ़

7. हे0कां0 1073 नटवर सिंह, क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर अलीगढ़

8. हे0कां0 376 बनी सिंह, क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर अलीगढ़

9. कां0 1182 प्रिंस मोतला, क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर अलीगढ़

10. कां0 429 ललित कुमार एंटी थैप्ट टीम अलीगढ़

11. कां0 126 लेखराज सिंह एंटी थैप्ट टीम अलीगढ़ 

12. कां0 139 सनी चौधरी एंटी थैप्ट टीम अलीगढ़

13. कां0 757 मनवीर सिंह एंटी थैप्ट टीम अलीगढ़

14. कां0 2124 यजुवेन्द्र एंटी थैप्ट टीम अलीगढ़

15. कां0 653 आकाश कुमार क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर अलीगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)