02 अक्टूबर को 155वें गॉधी जयंती समारोह को गरिमापूर्ण एवं उत्साहपूर्वक मनाया जाए

Chanchal Varma
0



गॉधी जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित किये जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 2 अक्टूबर को 155 वें गॉधी जयंती समारोह को गरिमापूर्ण एवं उत्साहपूर्वक मनाए जाने के लिए समस्त विभागीय अधिकारियों, समाजसेवियों, संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक का आयोजित की गई। उन्होंने सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत, भाईचारे एवं साम्प्रदायिक सद्भावना के वातावरण में आयोजित किया जाए। उन्होंने गॉधी जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी का जन्मदिवस 2 अक्टूबर देश के उन शहस्त्रों ज्ञात व अज्ञात स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों एवं क्रांतिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का सुनहरा अवसर है, जिन्होंने देश की स्वतन्त्रता के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, यह एतिहासिक दिन हम सबको गॉधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शाे, सिद्धान्तों एवं सद्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है।


          एडीएम सिटी ने बताया कि 02 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे महानगर के मौहल्लों में स्काउट गाइड एवं छात्रों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली जायेंगी और स्टेडियम में क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन होगा। प्रातः 7 बजे समस्त नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों की मलिन बस्तियों में सफाई अभियान एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जाएगा। प्रातः 9ः00 बजे केन्द्र तथा राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों एवं विद्यालयों में गॉधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा। प्रातः 9रू30 बजे जेल में कैदियों एवं अस्पतालों में रोगियों को फल वितरण, वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा जेल परिसर मे कवि सम्मेलन एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रातः 10 बजे गॉधी आश्रम बन्ना देवी पर चरखा यज्ञ का आयोजन होगा एवं प्रातः 10ः30 स्थानीय गॉधी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।


          अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 11 बजे मदर टेरेसा चौरिटेबिल ट्रस्ट में बच्चों को खानपान एवं प्रातः 11ः30 बजे रघुवीर सहाय इण्टर कॉलेज में गॉधी जी के जीवन दर्शन एवं स्वतन्त्रता संग्राम में उनके योगदान पर पेन्टिग, निबन्ध, वाद विवाद प्रतियोगता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सांय 4 बजे स्थानीय शास्त्री पार्क में वृक्षारोपण एवं माल्यार्पण एवं सांय 5 बजे नेशनल सर्विस स्कीम कार्यालय बाल भवन पर देशभक्ति , सामूहिक गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा। गॉधी जयन्ती पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मलखान सिंह जिला चिकित्सालय किया जाएगा। गॉधी नेत्र चिकित्सालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय निकायों में संचालित विशेष सफाई अभियान में चयनित सर्वश्रेष्ठ सफाई कर्मचारियों को प्रत्येक नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इसी तरह के कार्यक्रम सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)