राष्ट्रीय स्केटिंग खो-खो चैंपियनशिप 2024 नई दिल्ली में संपन्न, राष्ट्रीय स्तर पर उपविजेता

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|  सातवीं राष्ट्रीय स्केटिंग खो-खो चैंपियनशिप 2024 कमल पब्लिक स्कूल डी ब्लॉक विकासपुरी नई दिल्ली में संपन्न हुई । जिसमें उत्तर प्रदेश की स्केटिंग खो-खो सीनियर टीम राष्ट्रीय स्तर पर उपविजेता रही है । जूनियर टीम  तीसरे स्थान पर रही है। सीनियर टीम का मैच तमिलनाडु से हुआ था और जूनियर टीम का मैच हिमाचल प्रदेश से हुआ और उत्तर प्रदेश की जूनियर टीम तीसरे स्थान पर रही है।  राष्ट्रीय स्केटखो फेडरेशन के चेयरमैन एस. जगराज सिंह साहनी और  डायरेक्टर विनीत वर्मा ने उत्तर प्रदेश की उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर और  मेडल पहनकर पूरी टीम का सम्मान किया और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर प्रमाण पत्र देकर हार्दिक बधाई दी।



     उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो खो संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने उपविजेता टीम के कप्तान आदित्य ठाकुर और और कप्तान योग कुमार को हार्दिक बधाई और कहां है उत्तर प्रदेश आने पर चैंपियन टीम का सम्मान समारोह किया जाएगा। 

ओलंपिक जिला संघ के महामंत्री मजहर उल कमर और कीड़ा भारती के डॉ शंभू दयाल रावत ने उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप रावत और पूर्ण टीम को हार्दिक बधाई दी और कहा ओलंपिक संघ द्वारा जूनियर ,,सीनियर टीम और टीम मैनेजर व कोच को सम्मानित किया जाएगा।

दिल्ली में टीम के साथ जिला सचिव डॉ नीलम पाराशर ,टीम मैनेजर रिंकू दिक्षित, टीम कोच वंशिका चौहान सलाहकार राशिद खान उपस्थिति रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)