महाराजा अग्रसेन जी का 5148वा जयंती महोत्सव छः को

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया डिजिटल- जनपद अलीगढ़ मे सोमवार को रघुवीर पुरी में स्थित होटल ला इंपीरियो में श्री अग्रवाल युवा संगठन अलीगढ़ द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में संगठन के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार महाराजा अग्रसेन जयंती आगामी रविवार, 6 अक्टूबर  प्रात 8:00 बजे से श्री अग्रसेन चौक पर महायज्ञ के साथ अपने भव्य व दिव्य स्वरूप के साथ संपन्न होगी। 

गुरुवार 3 अक्टूबर 2024, प्रथम शारदीय नवरात्र जो महाराजा अग्रसेन जी का जयंती पर्व के पावन अवसर पर संगठन द्वारा प्रातः जी टी रोड रसलगंज स्थित श्री अग्रसेन चौक पर महाराज जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया जाएगा एवं सायं काल में महालक्ष्मी पूजन एवं यज्ञ के साथ महिसासुर वर्धिनी मंचन एवं डांडिया महारास, भजन संध्या एवं महा आरती का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज गोयल व श्री राम अग्रवाल होंगे।वहीं जयंती के सहसंयोजक आशीष अग्रवाल (कोठी) ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मान के क्षेत्र में विधि, आधिकारिक , चिकित्सा, समाज सेवा, वयोवृद्ध एवं अग्र विभूति सम्मान से विभूतियों को सम्मान किया जाएगा।

साथ ही धर्म समाज महाविद्यालय पर राजतिलक मंच लगाया जा रहा है जिसमें हमारे 18 राजकुमार एवं महाराज अग्रसेन जी का भव्य राजतिलक किया जाएगा ।जयंती सह-संयोजक एवं अग्र ज्योति पत्रिका के संपादक राहुल गोयल जलेसर ने बताया कि इस अवसर पर पत्रिका के 31 वें अंक का विमोचन किया जाएगा इस दौरान प्रेस वार्ता में जयंती सहसंयोजक ऋषभ गर्ग सरिया ,  उप मंत्री राहुल गर्ग, सी .ए.विकास अग्रवाल,(बीमा) ,सी.ए. पियूष अग्रवाल , आकाश अग्रवाल(एगोन), मीडिया प्रभारी दिव्यांश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)