डीएम ने विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र,एबीएसए कार्यालय, सहकारी समिति, गौ-आश्रय स्थल एवं पुष्टाहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण
कमालपुर में दायित्वों के ठीक से निर्वहन न करने पर पंचायत सचिव को निलम्बित कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ 18 अक्टूबर 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 ने शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर, एबीएसए कार्यालय धनीपुर, प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी कंेद्र नगला रिसालदार, बहुउद््देशीय ग्रामीण सहकारी समिति जुलुपुर सीहोर, पंचायत सचिवालय कमालपुर, पुष्टाहार उत्पादन इकाई बौनेर एवं गौआश्रय स्थल मूसेपुर जलाल का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा पंचायत सचिवालय कमालपुर के निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्राम के 251 घरों से एक वाहन के माध्यम से कूड़ा एकत्रीकरण का कार्य सफाईकर्मी सुनील दत्त द्वारा किया जा रहा है। इसके ठीक विपरीत सफाईकर्मी सुनील दत्त से कूड़ा संग्रहण एवं स्वच्छता शुल्क के बारे में जानकारी की गई तो बताया कि 60-70 घरों से ही कूड़ा एकत्रीकरण का कार्य हो रहा है। आरआरसी निरीक्षण के दौरान केंद्र पूरी तरह से खाली पाया गया। सड़क से केंद्र को जोड़ने वाला पहुॅच मार्ग को हालिया साफ किया जाना पाया गया। ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए एसबीएम-2 के तहत 24 लाख 93 हजार की धनराशि आवंटित है, इसके सापेक्ष 8 लाख का व्यय होना बताया गया। डीएम ने गॉव का भ्रमण कर घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा संग्रहण एवं साफ-सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से स्वच्छता शुल्क का समय से संग्रहण न करने, आरआरसी का समुचित सदुपयोग न करने, सही ढ़ंग से कूड़ा संग्रहण न कराए जाने पर पंचायत सचिव महेश चन्द्र शर्मा को निलम्बित करते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव तैयार करने और व्यय धनराशि की जांच कराए जाने के निर्देश दिए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर के निरीक्षण के दौरान 299 पंजीकृत विद्यार्थियों के सापेक्ष 155 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। विद्यालय में 8 शिक्षक तैनात हैं। एक शिक्षिका अवकाश पर पाई गईं। पीने के पानी की टंकी के पास मिली गंदगी को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। एमडीएम की गुणवत्ता को भी परखा। एबीएसए कार्यालय धनीपुर के औचक निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी रामशंकर कुरील अनुपस्थित पाए गए। एबीएसए कार्यालय में संबद्ध किए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके तैनाती स्थल पर वापस करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने विकास खण्ड अकराबाद के ग्राम नगला रिसालदार में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। विद्यालय में 82 पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 48 उपस्थित पाए गए। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में भी 81 के सापेक्ष 42 नन्हे-मुन्ने बच्चे उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय दोपहर खाने का समय था, डीएम-सीडीओ ने बच्चों के लिए तैयार हाटकुक्ड का भी स्वाद लेते हुए गुणवत्ता को भी परखा। प्राथमिक विद्यालय में बने दिव्यांग शौचालय का भी निरीक्षण किया, साफ सुथरा पाया गया। लेकिन विद्यालय परिसर में सफाई का अभाव मिलने और खेल के मैदान में झाड़ियां उगी मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई, पंचायत सेक्रेटरी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अभी अभी जलभराव समाप्त हुआ है। सफाई करा दी जाएगी। खंड विकास अधिकारी अकराबाद नीरज शर्मा को समस्त व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए गए।
बहुउद््देशीय ग्रामीण सहकारी समिति जुलुपुर सीहोर का निरीक्षण कर खाद वितरण के बारे में व्यवस्थाओं को जाना। समिति में मौके पर 13 एमटी (260बैग) डीएपी पाई गई। डीएम ने सिहोर के अर्जुन सिंह और असगरपुर के दिव्यांग किसान जितेंद्र भारद्वाज से खाद वितरण, मूल्य आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विकासखंड धनीपुर में ग्राम बौनेर स्थित संस्कार प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। एनआरएलएम के अंतर्गत संचालित महिला समूह की अध्यक्ष प्रतिमा शर्मा ने बताया कि उत्पादन इकाई में 20 महिला कर्मचारी कार्य करते हैं। पुष्टाहार उत्पादन इकाई मौके पर संचालित पाई गई। डीएम ने पीडी डीआरडीए और बीडीओ से भंडारण सामग्री की गुणवत्ता एवं मात्रा का सत्यापन भी कराया। डीएम ने साफ-सफाई के साथ ही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौशाला मूसेपुर जलाल का निरीक्षण किया। गौशाला की साफ-सफाई पर संतोष प्रकट किया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, डीपीओ के0के0 राय एवं संबंधित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
-----