अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : सहायक आयुक्त औषधि एजाज अहमद द्वारा गठित टीम राजकुमार शर्मा औषधि निरीक्षक हाथरस व औषधि निरीक्षक अलीगढ़ दीपक लोधी द्वारा बुधवार को जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज स्थित एएमयू ट्रॉमा ड्रग शॉप व जैन इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई की गई। छापे के दौरान संदेह के आधार पर उक्त ड्रग्स शॉप से 14 औषधियों के नमूने जांच व विश्लेषण के लिए सील मोहर किए गए हैं, जिन्हें जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
औषधि निरीक्षक अलीगढ़ दीपक लोधी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षण रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी व फर्म पर व्याप्त अन्य कमियों को फार्म 35 पर अंकित करते हुए विस्तृत रिपोर्ट सहायक आयुक्त औषधि को प्रेषित की गई है जिसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-----