संभाजन के उपरांत सूची आमजन के अवलोकनार्थ डीईओ की वेवसाइट एवं संबधित कार्यालयों में उपलब्ध
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के संभाजन प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है।
डिप्टी डीईओ पंकज कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के संभाजन प्रस्ताव-2024 के अनुमोदन के उपरान्त वर्तमान में जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदेय स्थलों की संख्या 3016 और मतदान केन्द्रों की संख्या 1639 हो गई है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित की गयी विधानसभावार मतदेय स्थलों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर अपलोड करा दी गयी है। अनुमोदित मतदेय स्थलों की सूची डीईओ की वेवसाइट पर अवलोकनार्थ प्रदर्शित है।
डिप्टी डीईओ ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित समस्त विधान निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की सूची का अवलोकन जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सम्बन्धित समस्त निर्वाचक व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है।