खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए ईवीएम वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| विधानसभा उपचुनाव खैर में 426 बूथ पर प्रयुक्त की जाने वाली ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन मंगलवार को किया गया। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुए रेंडमाइजेशन के बाद सभी ईवीएम मशीनों का दूसरा रेंडमाइजेशन 01 नवम्बर को किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 71-खैर (अ०जा०) उप निर्वाचन-2024 प्रयोगार्थ एफएलसी ओके बैलेट यूनिट-834, कंट्रोल यूनिट-652, वीवीपैट-823 जिसमें से प्रशिक्षण के लिए 05 प्रतिशत बीयू-22, सीयू-22, वीवीपैट-22 को पृथक कराने के उपरान्त शेष बीयू-812, सीयू-630, वीवीपैट-801 मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर ईएमएस-2.0 के माध्यम से बीयू एवं सीयू-140 प्रतिशत (596) एवं वीवीपैट-150 प्रतिशत (639) का मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति कलैक्ट्रेट स्थिति एनआईसी सभागार में किया गया। प्रथम रैण्डमाइजेशन के पश्चात ईवीएम-वीवीपैट की सूची पीडीएफ अथवा सॉफ्ट कॉपी राष्ट्रीय व राज्यीय दल को हस्तगत करायी गई।


          इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार, एसओसी अनिल कटियार, एआरओ अरविन्द कुमार त्यागी, विजय कुमार तिवारी, डीआईओ एनआईसी मयंक गोयल, कांग्रेस से नदीम गफूर, सपा से मोहम्मद शाकिर, भाजपा से उदयवीर सिंह लोधी व गौरव शर्मा, बीएसपी से बृजेश कुमार उपाध्याय एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)