अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। विद्यार्थियों को आशीष वचन देते हुए कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि आप सिर्फ उपकरणो के साथ ही अभियंता नहीं है, आप जीवन व समाज के निर्माण करता भी हैं। प्रत्येक क्षण आपके लिए सीखने का है। आज संकल्प लेकर जाए जीवन में हमेशा सीखने का प्रयास करेंगे। जिससे समाज में एक बेहतर वातावरण का निर्माण होगा। कार्यक्रम में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने भाव नृत्य की प्रस्तुति दी। रैंप पर जूनियर्स ने वाॅक कर अपना परिचय दिया। मिस्टर फ्रेशर यश कुमार व मिस फ्रेशर वंशिका और मिस्टर इवनिंग धीरज सिंह व मिस इवनिंग अंजली को चुना गया। निर्णायक डा. नियति शर्मा, अभिषेक गुप्ता रहे। संचालन पुलकित व हिमांशी ने किया। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रो. केपी सिंह, प्राचार्य मोहन माहेश्वरी, डा. अशोक उपाध्याय, अवतार सिंह कुंतल, दिव्या माहेश्वरी, शिवानी आदि थे।
वहीं, इंस्टीट्यूट आॅफ एप्लाइड साइंस में शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत हुआ। कार्यक्रम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके विधिवत शुरू किया गया। इस दौरान दीपोत्सव पर्व मनाते हुए मां लक्ष्मी व प्रथम आराध्य भगवान श्री गणेश का पूजन करके सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा व डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए शुभकानाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। समन्वयक डा. स्वाति अग्रवाल व डा. हिबा इस्लाही रही। इस अवसर पर प्रो. वाईपी सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. मनीषा शर्मा, डा. पूनम रानी, डा. संजय पाल, डा. प्रभात बंसल, डा. नीलम सिंह, डा. रोविन वर्मा, सौरभ, लखन सिंह, श्रेष्ठ आदि थे। संचालन कृष्णा श्री ने किया।
मिस्टर फेयरवेल आदित्य व मिस फेयरवेल बनी मोनिका
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय पेरामेडिकल विभाग द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन शिप्रा सभागार में किया गया। कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को जूनियर्स ने विदाई दी। इस दौरान गीत, संगीत व नृत्य की त्रिवेणी प्रवाहित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। डायरेक्टर आईएनपीएस प्रो. आरके शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विदाई लेकर जा रहे विद्यार्थियों ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। मिस्टर फेयरवेल सत्या व मिस फेयरवेल प्रियांशी रही। प्रतियोगिता में हेमंत, पलक व भूमिका विजयी रही। सभी विजेताओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सलोनी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।