#BreakingNews: रामलीला कमेटी में दशहरे पर कराई 'अंडा-करी' पार्टी, जनसुनवाई पर शिकायत दर्ज

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| अलीगढ रामलीला का इतिहास सेकड़ो वर्ष पुराना है और ये रामलीला अलीगढ के रामलीला प्रांगढ़ में होती है जो अचल ताल पर स्थित है, इस रामलीला को श्री रामलीला गोशाला कमेटी अलीगढ के द्वारा आयोजित कराया जाता है, जिसके लिए अलीगढ के कई उधोगपति एवं जनमानस चंदा देते है जिससे राम की लीलाये जनमानस तक पहच पाए एवं सनातन धर्म का प्रचार हो  इस रामलीला में अलीगढ एवं आस पास के जनपदों के हजारो लोग इस रामलीला को देखने आते है यहाँ से सभी कि धार्मिक भावनाये जुडी हुई है|


सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीर सक्सैना ने रामलीला कमेटी द्वारा और दशहरे के दिन रामलीला ग्राउंड में जो अंडा करी की पार्टी आयोजित की थी उसको समाज के लिए व सनातन धर्म के लिए खतरा बताते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते हुए यह कहा कि पूरा हिंदू समाज इस तरीके के घिनौने कृत्य से आहत हुआ है रामलीला कमेटी जिसमें कुछ लोगों द्वारा एक तरीके से एकाधिकार या कब्जा किया हुआ है उनके द्वारा इतनी पवित्र स्थल पर ऐसा दूषित कार्य किया गया है जिससे पूरे हिंदू समाज में रोष व्याप्त कर दिया है ऐसे घिनौने कृत्य की जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है आज तो प्रवीर सक्सैना द्वारा मामला आई जी आर एस पोर्टल मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया है साथ ही  प्रवीर सक्सैना ने यह भी कहा की इस संबंध में एक मुकदमा भी रामलीला कमेटी व संरक्षक मंडल पर कायम करेंगे ताकि ऐसा काम दुबारा न हो, लेकिन दशहरे के दिन शहर के बीचो-बीच इस तरीके के अंडा करी पार्टी ने पूरे अलीगढ़ ही नहीं आसपास के इलाके में हलचल मचा के रख दी है। जब सभी देशवासी अच्छाई पर बुराई की जीत का उल्लास मना रहे है तब श्री रामलीला गोशाला कमेटी अलीगढ ने अलीगढ के अचल ताल स्थित रामलीला प्रांगढ़ पर अंडाकरी की पार्टी रखी अंडा एक नॉनवेज प्रदार्थ है एवं सनातन धर्म में इसे शाकाहार में कही नहीं माना जाता इस आयोजन में एक न्यूज चैनल को केटर्स के प्रतिनिधि के द्वारा दिए गए बयान में यहाँ 80 लोगो ने भोजन किया ऐसी दशा में भगवान राम के हजारो अनुयायियों के साथ साथ मेरी भी धार्मिक भावनाओ को गहरी ठेस पहुंची है श्री रामलीला गोशाला कमेटी अलीगढ ने रामलीला के पवित्र स्थल को दूषित किया है


प्रवीर सक्सैना ने कहा कि श्री रामलीला गोशाला कमेटी अलीगढ के सभी पदाधिकारियों जिनमे विमल अग्रवाल(अध्यक्ष(गौशाला कमेटीध्महोत्सव), अरविन्द अग्रवाल(सचिव), टी. एन. मित्तल(ऐड), अनुज वार्ष्णेय श्अन्नू बीड़ीश्(वित्त संयोजक(महोत्सव), संयम पराशर(संयोजक), विक्रांत गर्ग(संयोजक), ऋषभ गर्ग(संयोजक), आकाश अग्रवाल(संयोजक), पीयूष अग्रवाल सीए(संयोजक), राजेश गर्ग(संयोजक), कुलदीप पांडेय(उपाध्यक्ष), सुबोध सुह्रद(उपाध्यक्ष), अजय मित्तल(उपमंत्री), अनिल अग्रवाल श्तार वालेश्(सदस्य), संजय कृष्ण गुप्ता(सदस्य), अरुण कुमार(सदस्य), पवन जिंदल(सदस्य), प्रदीप सिंघल(सदस्य), ऋषि मित्तल(सदस्य), मोहनबाबू एडवोकेट(सदस्य), अखिल मांगलिक(सदस्य), अजय अग्रवाल(सदस्य) एवं श्री रामलीला महोत्सव समिति 2024 के सदस्य भव्य अग्रवाल, गोपाल वार्ष्णेय, सत्येंद्र मित्तल, अनुराग गुप्ता(ठेकेदार), अर्जुन गोविल, दिनेश प्रकाश(किराने वाले), मनोज वार्ष्णेय(किराने वाले), विनीत वार्ष्णेय(बिन्नी), आकाश वार्ष्णेय(कोल), अंकित गुप्ता, विवेक वार्ष्णेय एड. , यश पाराशर, नीरज अग्रवाल, महेश चंद्र गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, जितेन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र अग्रवाल, दिलीप कुमार(डी.के.), अमित कुमार, पवन खण्डेलवाल, विशाल फिजियोथेरपी, मयंक अग्रवाल, धर्मेंद्र चंद्रा, अनिल सेंगर(एड.) (पार्षद), सुनील बंसल, समीर गुप्ता, पंकज अग्रवाल, पारस गुप्ता, कमल अरोरा(सह मीडिया प्रभारी), पीयूष अग्रवाल(सीए), तुषार अरोरा, गुंजीत वार्ष्णेय(मीडिया प्रभारी), गौरव मित्तल, मयंक अग्रवाल, डा. मुकेश शर्मा, प्रियांशु मित्तल, सी. बी. कैटर्स, पवन गुप्ता(छर्रा), बालकिशन( वरुण केविल), चिराग मित्तल, अखिल कसेरे, विपिन गर्ग, शिवम्(सिक्योरिटी सिस्टम), उमेश वार्ष्णेय(सरकोडा), दीपक गुप्ता, विपिन गर्ग, राजेश वार्ष्णेय(सरकोडा), रोबिन वार्ष्णेय, कैलाश राय साहब, चन्द्रप्रकाश मथुरा ट्रेडिंग, वीरेन्द्र शर्मा, केदार शर्मा(रामा), मोहित अरोरा, मनोज वार्ष्णेय, मनीष गुप्ता( भगत ), शौभित अग्रवाल, प्रांजुल गर्ग इस कृत्य के जिम्मेदार है


इसी के साथ ही साथ श्री रामलीला महोत्सव संरक्षक मंडल जो कि इन सभी लोगो को चंदा एवं प्रशाशनिक व्यवस्थाएं देने में सहयोग करते है, ऐसे श्री रामलीला महत्व संरक्षक मंडल श्री विनय उपाध्याय गुरु जी, धनजीत वाड्रा, रमेश प्रशांत, सतीश गौतम(सांसद अलीगढ), प्रशांत सिंघल(महापौर अलीगढ), मुक्ता संजीव राजा(शहर विधायक), अनिल पाराशर(कोल विधायक), ठा. भूपेन्द्र सिंह( जादौन बिल्डर्स), विजय सिंह श्यौराज सिंह( जिला पंचायत अध्यक्ष), ए. एन, मित्तल( रिटा, हाई कोर्ट जज), मुकेश अग्रवाल( सरिया), अमित गोयल( अग्गी), डिंकल अग्रवाल( देव मोटर्स), विनोद सिंघल( रेडियंट), रोहित अग्रवाल(नंदन), गिर्राज किशोर अग्रवाल, सुधीर वार्ष्णेय(सेल्स टैक्स), राजीव गर्ग(आर.एम. आई), कामेस्वर प्रसाद गर्ग( शिवालिक), विजय सोनी(ज्वैलर्स), राजीव अग्रवाल(अन्नू), विजय बजाज, एल. डी. वार्ष्णेय, इ. राजीव शर्मा(अध्यक्ष, भाजपा), विनोद गर्ग(वेस्टल), अजय सनादय, सुनील कुमार(जादौन बिल्डर्स), राजाराम गुप्ता(होमफिट), स्वपिनल जैन( डी.पी.एस), अतुल अग्रवाल(एस. पी. एल.), राकेश अग्रवाल(मस्कट), सुभाष गुप्ता(शीरा वाले), कुलसूमन गोयल, गौरव वार्ष्णेय सीए, विकास जैन, सुरेश मित्तल, राजीव अग्रवाल( प्लस पॉइन्ट), भिकारी दास गुप्ता, प्रवीण मंगला( ओजोन सिटी), प्रवीन अग्रवाल( कृष्णा इंटरनेशनल), रसिक बिहारी बंसल(रसिक टॉवर्स), राजेश भारद्वाज, दयाशंकर दीक्षित(रूबी होटल), प्रदीप अग्रवाल(स्मार्ट), सुमित सिंघल, राकेश अग्रवाल(उमा), डॉ. विभव वार्ष्णेय, प्रदीप अग्रवाल(मिल्कबार), सुमित सर्राफ(समृद्धि टावर), डॉ. नागेश वार्ष्णेय(आशा ब्रेन सेन्टर), योगेश गुप्ता(एल.आई.सी.), चंचल शर्मा, महेन्द्रपाल गुप्ता, डॉ. प्रवीण वार्ष्णेय, डॉ. के. के.  वार्ष्णेय, श्याम बाबू मित्तल, देवी दयाल गर्ग, डॉ. पवन वार्ष्णेय, डॉ. तन्मय शेखर, किशोर एडवोकेट, संजीव वार्ष्णेय(संजीव एंड पार्टी), संजीव गुप्ता(स्क्रैप), अनिल वर्मा, राम माहेश्वरी, नन्द किशोर खण्डेलवाल, सुबोध अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल(प्रीशिसन टूल एंड हार्डवेयर), विनोद वार्ष्णेय(पी,एल.) से भी ये जानने का कास्ट किया जाये कि क्या इस कुकृत्य के लिए ही इन सभी महानुभावो ने प्रशासनिक व्यवस्थाएं एवं चंदा दिया था

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)