अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: इगलास थाना इलाके के बासचिंता गाँव की रहने वाली एक महिला ने अपनी खेती की ज़मीन को गिरबी रखकर कुल 32लाख रुपये व्याज पर लिए|लेकिन दस साल में गिरवी रखी ज़मीन रातों-रात करोड़ों रुपये की हो गई|अब महिला और उसके बेटे अपनी ज़मीन को बापस पाने के लिए मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं| लेकिन इलाका पुलिस मामले में पीड़िता की कोई मदद नहीं कर रही हैं|
अलीगढ मीडिया डिजिटल को बासचिंता की रहने वाली मंजुलता ने अपनी दर्द भरी दास्तां बताते हुए कहा कि लगभग 10साल पहले उन्होंने अपनी खेती की 14.5वीघा ज़मीन को बिक्रम सिंह और कंचन अग्रवाल नाम के व्यक्तियों को अलग अलग समय पर गिरबी रखकर कुल 32लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे| उधारी की रकम के लिए बतौर ज़मीन गिरावी उन्हें बैनामा भी इस शर्त के साथ किया गया कि रकम चुकाने पर उन्हें ज़मीन वापस लौटा देंगें| लेकिन काफ़ी समय ब्याज और मूल रकम की कुछ राशि चुका देने के बाद भी उक्त व्यक्ति उनकी ज़मीन को वापिस नहीं लौटा रहें हैं | जिसको लेकर महिला के बेटे विनोद कुमार ने जुलाई माह में मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगायी|मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी एन के एस चौहान ने 26जुलाई को एसएसपी अलीगढ़ को दोनों पक्षो को बुलाकर सुलह कराकर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए|पीड़िता के बेटे का आरोप हैं कि पुलिस ने अभी तक उनकी कोई मदद नहीं की हैं| वही मामले पर सीओ इगलास से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका|
#Aligarh: उपनिर्वाचन, पर्व एवं परीक्षाओं के दृष्टिगत 31 दिसम्बर तक महानगर में धारा 163