- जिले में विभिन्न तिथियों में 453 जोड़ों का कराया जाएगा विवाह
- सामूहिक विवाह समारोहों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए
- जिले में 04 दिसम्बर को सामूहिक विवाह का प्रथम आयोजन विनायक फार्म हाउस लोधा में
- समुचित व्यवस्थाओं सहित उपहार सामग्री एवं खान-पान मानक व गुणवत्तापूर्ण हो-विशाख जी0, डीएम
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, 30 नंबम्बर 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की मॉनिटरिंग के लिए ज़ूम बैठक आयोजित की गई। जिले में 453 जोड़ों का विभिन्न शुभ तिथियों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी एवं एडीएम न्यायिक के साथ संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी एवं संबंधित बीडीओ को सह नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने शनिवार को सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी की सर्वाेच्च प्राथमिकता की जनकल्याणकारी योजना है। सामुहिक विवाह योजना बेटियों के सम्मान और कन्यादान की भावना को प्रबल करती है।
डीएम कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की जन सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए भव्य रूप में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, खान-पान के साथ ही यातायात, वाहन पार्किंग का विशेष ध्यान रखा जाए, वहीं कार्यक्रम स्थल पर व्यापक एवं समुचित साफ सफाई होनी चाहिए।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को उपहार सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदत्त नमूना से सामग्री की गुणवत्ता का मिलान कर लिया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि चिन्हित जोड़ों को ही लाभान्वित किया जाना है, उनके स्थान पर कोई अपात्र व्यक्ति उपस्थित न हो। डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग को खानपान व्यवस्था में मानक एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि जिले में प्रथम आयोजन 04 दिसंबर को लोधा स्थित विनायक फार्म हाउस में होना है जिसमें ब्लॉक अकराबाद, लोधा एवं नगर पंचायत मडराक के 101 पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। उन्होंने सभी स्थानों पर अग्निशमन विभाग को सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करते हुए विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में वर्चुअली माध्यम से सभी एडीएम, डीडीओ, एसडीएम, बीडीओ, ईओ, सीएमओ, एडी सूचना संदीप कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
---