श्री वार्ष्णेय मंदिर में 15 नवंबर दिन शुक्रवार को धूमधाम से मनाई जाएगी देव दीपावली

Chanchal Varma
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल,अलीगढ| श्री वार्ष्णेय मंदिर में इस वर्ष भी देव दीपावली बहुत ही धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। श्री वार्ष्णेय मन्दिर के व्यवस्थापक राधे श्याम गुप्ता स्क्रैप , बृजेश कंटक ,  प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस देव दीपावली कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर सेवादार समिति के सभी कर्मठ कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए हैं । 

श्री वार्ष्णेय मंदिर सेवादार समिति के राहुल गुप्ता स्क्रैप , यतीश वार्ष्णेय के अनुसार देव दीपावली पर 15 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार को साँय 7 बजे यह कार्यक्रम प्रारम्भ होगा । 11000 दीपकों की रोशनी से नहाएगा श्री वार्ष्णेय मंदिर । सम्पूर्ण मन्दिर परिसर  जब एक साथ 11000 दीपको के प्रकाश  से जगमगायेगा तो एक अलग ही देखने लायक दृश्य होगा ।


श्री वार्ष्णेय मंदिर सोसायटी के अध्यक्ष एल डी वार्ष्णेय पूर्व पार्षद अलका गुप्ता के अनुसार  इस अवसर पर एक भव्य रंगोली भी सजाई जाएगी । इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा ।


श्री वार्ष्णेय मंदिर सेवादार समिति के तत्वाधान में होने वाले इस कार्यक्रम को बहुत ही ऊंचे आयाम पर पहुंचाने के लिए एक बैठक के आयोजन में सेवादारों को संबोधित करते हुए श्री वार्ष्णेय मंदिर सोसायटी के कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता फोटो  एवं मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा  ने कहा कि देव दीपावली कार्यक्रम में आप सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं ।

इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए  सभी सेवादारों को व्यवस्थाएं प्रदान की जा रही हैं । महानगर में देव दीपावली कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग व बैनर लगाए जा रहे हैं । 


श्री वार्ष्णेय मंदिर के परम भक्त  एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय , कमल गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में महानगर के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर होने वाली महाआरती में  प्रभु से  जगत की खुशहाली व सुख सम्रद्धि की प्रार्थना की जाएगी ।  


  इस अवसर पर हुई बैठक में श्री वार्ष्णेय मन्दिर के व्यवस्थापक राधे श्याम गुप्ता स्क्रैप , सोसाइटी अध्यक्ष एल डी वार्ष्णेय , धीरेन्द्र गुप्ता फोटो , गुलाब चंद्र सुपारी वाले , भुवनेश वार्ष्णेय  , बृजेश कंटक , यतीश वार्ष्णेय , पूर्व पार्षद अलका गुप्ता ,  राहुल स्क्रेप , एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय , अनुपम सज्जू , कमल गुप्ता गारमेंट्स ,  पारस गुप्ता , शैलू प्रधान , जितेंद्र जीतू , कान्हा वार्ष्णेय , अमित गुप्ता किताब , कृष्ण कुमार सीटू , घनेन्द्र वार्ष्णेय , मिलिंद वार्ष्णेय , संतोष डिब्बा ,  गौरव एल्डरोप , गौरव वार्ष्णेय पीतल, एडवोकेट मनोज वार्ष्णेय , अंकित वार्ष्णेय भगत ,अनुज मास्टर रेडियो ,  तन्मय वार्ष्णेय , आशीष राजा वार्ष्णेय , दीपांशु वार्ष्णेय , भरत गुप्ता ओफ़्सेट , तनुराग वार्ष्णेय , वीरेश वार्ष्णेय , दीप गुप्ता दीप लाइन , सोनू अग्रवाल , मोहित वार्ष्णेय , मुदित वार्ष्णेय शारदा , गौरव केमिकल , संदीप वार्ष्णेय घी , गिरधर वार्ष्णेय , गुंजीत वार्ष्णेय साड़ी , सुमित साइंटिफिक , हिमांशु वार्ष्णेय , मनीष नीलगिरी , मनीष गुप्ता , रिकेश वार्ष्णेय , आकाश वार्ष्णेय , भुवनेश वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)