डीएम ने खैर विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण किया |AligarhMEDIA

Chanchal Varma
0


एसएसटी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर मजिस्ट्रेट पर हुई कार्यवाही

अलीगढ मीडिया डिजिटल,अलीगढ|  जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए खैर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबंधित को निर्देश दिए कि मतदान के लिए बूथों पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता को दी जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।


ग्राम अण्डला के मदन मोहन इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केन्द्र के निरीक्षण में पाया गया कि मतदान केंद्र में 3 बूथ हैं। एसडीएम महिमा ने बताया कि तीनों बूथ पर कुल 3133 मतदाता हैं। बीएलओ ने बताया कि कुछ ही मतदाता पर्चियां वितरण को शेष हैं, जल्द ही वितरित कर दी जाएंगी। इसके पश्चात डीएम ने ग्राम चौधाना में पंचातय भवन में बने बूथ का निरीक्षण किया। यहां पर एक ही बूथ स्थापित है और 1360 मतदाता हैं। बीएलओ राधा शर्मा ने बताया कि मतदाता पर्चियों का वितरण गया है, 20 ही वितरण को शेष हैं। प्राथमिक विद्यालय अर्राना पर बने बूथ पर बीएलओ कृष्णा ने बताया कि एक ही बूथ है और 1249 मतदाता हैं। 20 पर्ची वितरण को शेष हैं। 2 मतदाता की मृत्यु हो गई है, 4 मतदाता बाहर हैं।


जिलाधिकारी ने मतदाताओं से संवाद कर विश्वास दिलाया कि उपचुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा। इसमें बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव के सभी निवासी शांतिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करें। जिलाधिकारी वल्नरेबल बूथों पर ग्राम प्रधान, कोटेदार समेत अन्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने गांव के लाइसेंसी असलहों के जमा कराने के सबंध में भी जानकारी प्राप्त की।



एसएसटी ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट पर हुई कार्यवाही:

खैर विधानसभा क्षेत्र निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने गौमत चौराहे पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी में अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक तैनात कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी प्रशांत कुमार के सायं 04ः15 बजे तक भी ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए एसडीएम महिमा को उनका वेतन अवरूद्ध करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि अन्य मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। उन्होंने एसएसटी टीम को गौमत चौराहे से 500 मीटर दूर लगाने के निर्देश दिए ताकि जनसामान्य का जाम का सामना न करना पड़े। शिवाला में एसएसटी टीम के निरीक्षण के दौरान मौके पर एक चारपहिया वाहन की चैकिंग होना पाया गया। मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगे कृषि विभाग के वरिष्ठ तकनीकी सहायक विनय कुमार ने बताया कि एसएसटी टीम के माध्यम से अपरान्ह 02 बजे से अब तक 40 वाहनांे की चैकिंग की गई है। डीएम ने पूर्ण सतर्कता एवं पारदर्शिता से निर्वाचन के दौरान सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)