कानपुर पुलिस के एसीपी मोहसिन खान पर एक छात्रा के साथ बलात्कार का आरोप

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| कानपुर पुलिस के एसीपी मोहसिन खान ने एक छात्रा के साथ बलात्कार किया है। कानपुर पुलिस इस मामले में लंबे वक्त से दबाए हुए थी। आज मीडिया में जब ये रेप कांड उजागर हुआ तो शाम को एसीपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में FIR लिखी गई है। 


इस एसीपी को पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी से रजत पदक भी प्राप्त हुआ था। बलात्कार जैसे बेहद गंभीर आरोपों में सबूत होने के बाद भी अब तक इस एसीपी से कोई पूछताछ तक नहीं हुई। पुलिस ने अब तक एसीपी को गिरफ्तार भी नहीं किया। 


काफी फजीहत के बाद एसीपी को कानपुर तैनाती से हटा दिया गया है लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। इसके पहले डीएम आवास के भीतर से जाने वाले ऑफिसर्स क्लब में एक महिला की हत्या करके लाश गाड़ दी गई थी। वो प्रकरण भी खामोशी से दफनाया जा चुका है। जीरो टॉलरेंस का दावा फिलहाल इस मामले में भी नहीं दिखाई दिया। इसको मामले को लेकर लखनऊ के पावर कॉरिडोर में काफी ज्यादा चर्चा है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)